वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा गुरु मार्गी का प्रभाव? किन बातों पर देना होगा ध्यान, जानें राशिफल

Must Read

Guru Margi 2025: देवगुरु बृहस्पति को ज्ञान, विवाह, संतान, सुख और प्रगति का कारक ग्रह कहा जाता है. बृहस्पति यदि किसी की कुंडली में शुभ स्थान पर होता है तो उसे ग्रह धनवान बना देते है. बलवान बृहस्पति की दशा में भाग्य चमक जाता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब ग्रह सीधी चाल चलते हैं उसे ग्रहों का मार्गी होना कहते हैं. मंगलवार 4 फरवरी को देवगुरु बृहस्पति मिथुन राशि में मार्गी हो रहे हैं. गुरु 9 अक्टूबर 2024 से वक्री थे और अब सीधी चाल से चलने वाले हैं. गुरु के मार्गी होने से इसका सीधा असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा. इस बदलाव से कई राशियां धनवान भी बनेंगी तो कुछ को संघर्ष करना पड़ेगा. आइए जानते हैं गुरु का मिथुन में मार्गी होना वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा.

वृषभ राशि वालों पर गुरु मार्गी 2025 का प्रभाव (Jupiter Direct Effect on Taurus)

  • वृषभ राशि में गुरु आठवें और ग्यारहवें भाव के देव हैं जोकि आपकी राशि में मार्गी हो रहे हैं. इससे बिजनेस में पार्टनरशिप से बचें क्योंकि नई पार्टनरशिप नुकसान दायक साबित हो सकती है.
  • आपके फाईनेशियल स्टेट्स में सुधार होगा. आर्थिक मोर्चे पर आपको सफलता मिलती नजर आ रही है. रुका हुआ धन वापिस मिल सकता है या आय के नए स्रोत बन सकते हैं. जॉब में भी आपकी पॉजिटिविटी व लीडरशिप क्वालिटी आपको ग्रोथ दिलाने में मदद करेगी.
  • आपको पेट दर्द, बुखार, सरदर्द, बदन दर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए इस समय अपने सेहत को लेकर खूब सतर्क रहें.  फैमली लाइफ और लव लाइफ में पुरानी समस्याएं खत्म होगी, जिससे रिश्ता और मजबूत होगा. स्टूडेंट्स, खिलाड़ी और आर्टिस्ट के जीवन में सकारात्मक बदलाव  आएगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -