Prakash Parv 2025: प्रकाश पर्व जनवरी 2025 में कब है, प्रकाश पर्व का मतलब क्या होता है?

Must Read

Prakash Parv 2025: प्रकाश पर्व सिख धर्म (Sikh Religion) में मनाया जाता है. सिख धर्म (Sikh Dharam) में 10 धर्म गुरु हुए हैं. सिख धर्म में नानक देव जी और गुरु गोबिंद सिंह जी के जन्मोत्सव को प्रकाश पर्व या प्रकाश उत्सव के रुप में मनाया जाता है. इस दिन को सिख धर्म में लोग हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं और नगर कीर्तन करते हैं.

साल 2025 में जनवरी में गुरु गोबिंद सिंह (Guru Gobind Singh) का प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. साल 2025 में 6 जनवरी, सोमवार को प्रकाश पर्व है. इस दिन सिख धर्म के आखिरी और दसवें गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म हुआ था. सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी महज दस साल की उम्र में वह गुरु बन गए थे.

पौष माह (Paush Month) के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मनाई जाती है. नानकशाी कैलेंडर (Nanakshahi Calender) के अनुसार गुरु गोबिंद सिंह का जन्म पटना, बिहार में 22 दिसंबर 1666 में हुआ था.  वह एक कवि, भक्त, और आध्यात्मिक नेता थे. गुरु गोबिंद सिंह जी ने बैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की थी.

क्यों कहते हैं इस दिन को प्रकाश पर्व?

गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती को प्रकाश पर्व इसीलिए कहते हैं क्योंकि प्रकाश पर्व या प्रकाश उत्सव का अर्थ है मन से बुराइयों को दूर करते उसे  सत्य, ईमानदारी, और सेवाभाव से प्रकाशित करना. गुरु नानक देव और गुरु गोबिंद सिंह ने समाज में ज्ञान का प्रकाश फैलाया था, इसीलिए इस दिन को इस नाम से जाना जाता है. इस खास दिन पर गुरुद्वारों को सजाया जाता है. नगर कीर्तिन, अरदास, भजन, कीर्तिन, प्रभात फेरी आयोजित होती हैं. साथ ही लंगर का भी आयोजन किया जाता है.

गुरु गोबिंद सिंह शौर्य और साहस का प्रतीक हैं, उन्होंने अंधकार को दूर किया. साथ ही उन्होंने खालसा वाणी दी, यानि वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह. इतना ही नहीं, खालसा पंथ (Khalsa Panth) की रक्षा के लिए गुरु गोबिंद सिंह जी ने मुगलों और उनके सहयोगियों से कई बार लड़ाई की. इसी वजह से उनके जन्मोत्सव को प्रकाश पर्व कहा जाता है.

Guru Gobind Singh Jayanti Date 2025: साल 2025 में गुरु गोबिंद सिंह जयंती कब, नोट करें सही डेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -