90 फीसदी तक सस्ती हुई डायबिटीज की यह दवा, शुगर के मरीजों के लिए राहत भरी खबर

Must Read

एम्पाग्लिफ्लोजिन नामक मधुमेह की एक सामान्य दवा की कीमत में बड़ी कटौती की गई है. अब इसकी कीमत पहले के मुकाबले लगभग दसवां हिस्सा रह गई है. यह बदलाव तब आया, जब कई कंपनियों ने इस दवा के जेनेरिक संस्करण बाजार में उतारे. एम्पाग्लिफ्लोजिन को जर्मन दवा कंपनी बोहरिंगर इंगेलहाइम (बीआई) ने विकसित किया था और यह जारडियांस नाम से बेची जाती है. यह मुंह से ग्रहण करने वाली दवा है, जो टाइप-2 मधुमेह के रोगियों के रक्त शर्करा (ब्लड शुगर) को नियंत्रित करने में मदद करती है.

पहले इतने रुपये में मिलती थी एक गोली

पहले इस दवा की एक गोली लगभग 60 रुपये में मिलती थी, लेकिन अब इसकी कीमत केवल 5.5 रुपये प्रति गोली हो गई है. यह कटौती तब संभव हुई जब मैनकाइंड, अल्केम और ग्लेनमार्क जैसी कंपनियों ने इसके जेनेरिक संस्करण बाजार में लॉन्च किए. मैनकाइंड फार्मा ने कहा है कि उसकी एम्पाग्लिफ्लोजिन दवा अब 10 मिलीग्राम खुराक के लिए 5.49 रुपये प्रति गोली और 25 मिलीग्राम के लिए 9.90 रुपये प्रति गोली की दर से उपलब्ध होगी. कंपनी के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक राजीव जुनेजा ने कहा, “हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि दवा की कीमत अब उपचार में बाधा न बने.”

नकली दवाओं से बचाने का भी इंतजाम

अल्केम कंपनी ने इस दवा को “एम्पानॉर्म” ब्रांड नाम से लॉन्च किया है, जिसकी कीमत मूल दवा के मुकाबले लगभग 80 प्रतिशत कम रखी गई है. कंपनी ने बताया कि इस दवा के पैकेट पर नकली दवाओं से बचाव के लिए विशेष सुरक्षा बैंड लगाया गया है. साथ ही, रोगियों को जागरूक करने के लिए पैक में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में मधुमेह प्रबंधन से जुड़ी जानकारी, चित्रों के साथ दी गई है. इसके अलावा, एक क्यूआर कोड भी दिया गया है, जिससे 11 भाषाओं में मधुमेह, हृदय रोग और गुर्दे की बीमारी से जुड़ी अतिरिक्त जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

मरीजों को कैसे मिलेगी राहत?

मुंबई स्थित ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने भी एम्पाग्लिफ्लोजिन का एक जेनेरिक संस्करण “ग्लेम्पा” के रूप में लॉन्च किया है. इसके अलावा, “ग्लेम्पा-एल” (एम्पाग्लिफ्लोजिन + लिनाग्लिप्टिन) और “ग्लेम्पा-एम” (एम्पाग्लिफ्लोजिन + मेटफॉर्मिन) नाम से इसकी मिश्रित खुराक वाली दवाएं भी बाजार में उतारी हैं. ग्लेनमार्क फार्मा के अध्यक्ष आलोक मलिक ने कहा, “ग्लेम्पा श्रेणी की यह नई दवा टाइप-2 मधुमेह से पीड़ित मरीजों को किफायती और प्रभावी इलाज का विकल्प देगी, जिससे हृदय रोग से प्रभावित मरीजों का भी बेहतर प्रबंधन हो सकेगा.” भारत को मधुमेह की राजधानी कहा जाता है, जहां 2023 में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (मधुमेह) के एक अध्ययन के अनुसार, 10 करोड़ से अधिक लोग इस बीमारी से ग्रस्त पाए गए. ऐसे में, मधुमेह की दवाओं की कीमत कम करना इस बीमारी के बढ़ते बोझ को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: डायबिटीज मरीज खुश हो जाएं! 10 रुपए से भी सस्ती हो सकती है शुगर की दवा, जानें कब से

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -