Benefits of Drinking Ghee Water: दिनभर की भागदौड़ के बाद रात का वक्त हमारे शरीर के आराम का समय होता है. जिस तरह हम मोबाइल को चार्ज करते हैं, ताकि वह अगली सुबह पूरी तरह तैयार रहे, ठीक उसी तरह हमारा शरीर भी रात में ही खुद को रिपेयर करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि, अगर आप सोने से पहले गुनगुने पानी में थोड़ा सा घी मिलाकर पिएं, तो यह आपकी सेहत के लिए बहुत अच्छा रहेगा.
आप सभी जानते होंगे पुराने समय में दादी-नानी हमेशा कहती थीं कि, घी हर बीमारी की जड़ कम कर सकता है. लेकिन आजकल हम घी से थोड़ा दूरी बनाने लगे हैं, जबकि असली देसी घी अगर सही मात्रा में लिया जाए, तो यह कई बीमारियों को जड़ से मिटाने में मददगार है। खासतौर गुनगुने पानी के साथ लेने में फायदेमंद है.
ये भी पढ़े- पीरियड्स में आ रहा है 15 दिन से ज्यादा का गैप? जानें ये कैसे हो सकता है खतरनाक
पाचन तंत्र मजबूत बनाता है
घी में आंतों को साफ करता है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है. अगर आपको कब्ज या गैस की समस्या रहती है, तो यह नुस्खा आपके लिए बेहद असरदार हो सकता है.
नींद में सुधार लेकर आता है
रात में घी का सेवन आपकी नींद की को बेहतर बनाता है. साथ ही दिमाग को भी शांत कर देता है. अगर आप बार-बार नींद से जाग जाते हैं या गहरी नींद नहीं आती, तो घी वाला पानी आपकी मदद कर सकता है.
जोड़ों और हड्डियों के लिए फायदेमंद
घी में कैल्शियम और ओमेगा-3 फैटी एसिड का अच्छा स्रोत है, जो हड्डियों को मजबूत बनाता है. जोड़ों के दर्द या गठिया जैसी समस्याओं में भी यह काफी राहत देता है.
त्वचा और बालों के लिए वरदान है घी
घी में मौजूद हेल्दी फैट्स आपकी त्वचा को अंदर से नमी देते हैं और बालों को मजबूत बनाते हैं. नियमित सेवन से स्किन ग्लो करने लगती है और बालों में भी चमक आती है.
घी वजन घटाने में काम आता है
सुनने में अजीब लगेगा लेकिन सही मात्रा में लिया गया घी आपका मेटाबोलिज्म को बढ़ाता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है. यह आपके शरीर में जमा खराब फैट को कम करने में भी मदद करता है.
घी का सही इस्तेमाल आपकी सेहत को चमत्कारी तरीके से बदल सकता है. रात को सोने से पहले गुनगुने पानी के साथ घी लेना एक छोटा सा कदम है, लेकिन इसके फायदे बड़े हैं. तो आज से ही इस आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और फर्क खुद महसूस करें.
यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News