गंगा दशहरा पर इन 3 राशियों की रहेगी मौज, राहु-केतु और शुक्र देंगे बंपर लाभ

Must Read

Ganga Dussehra 2025: ज्येष्ठ माह में जल से जुड़े कई महत्वपूर्ण पर्व मनाए जाते हैं जैसे निर्जला एकादशी, गंगा दशहरा, वट सावित्री व्रत आदि. गंगा दशहरा का त्योहार मां गंगा को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान और पितरों का तर्पण करने से पिछले 10 जन्मों के पाप और जघन्य दस अपराधों से मुक्ति मिल जाती है. इस साल गंगा दशहरा 5 जून 2025 को मनाया जाएगा.

गंगा दशहरा पर इस बार बेहद शुभ संयोग बन रहे हैं, क्योंकि इस पर्व से कुछ दिन पहले शुक्र और राहु-केतु का गोचर होने वाला है जो कई राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा. इन राशियों को धन संपत्ति का सुख तो मिलेगा ही साथ ही इन राशियों के साहस और पराक्रम में भी वृद्धि देखने को मिलेगी.

गंगा दशहरा 2025 इन राशियों की चमकेगी किस्मत

कन्या राशि – गंगा दशहरा का पर्व कन्या राशि के लिए खुशियां लेकर आ रहा है. आपकी परेशानियों का अंत, अधूरे काम पूरे होंगे और शत्रुओं पर विजय प्राप्ति होगी. नौकरी में तरक्की होगी. पुराने कर्ज को चुकाने के लिए धन की व्यवस्था करने में सक्षम रहेंगे. विरोधी जिस काम के आड़े आ रहे हैं वह पूरे होंगे. सेहत में सुधार देखने को मिलेगा.

मिथुन राशि – गंगा दशहरा से पहले ग्रहों का राशि परिवर्तन आपको उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मददगार साबित होगा. इस अवधि में बहुत ही साहसी और पराक्रमी बनाएंगे. नौकरीपेशा लोग इस दौरान अपनी नौकरी में बदलाव ला सकते हैं. अपने लक्ष्य को पाने में एकाग्र रहेंगे. राहु आपको चतुर और चालाक बनाएगा, जिससे कई योजनाओं का लाभ लेने में सफलता मिलेगी.

मेष राशि – गंगा दशहरा का पर्व आपके लिए लकी रहेगा. इस अवधि में आप प्रभावशाली लोगों से अधिक बातचीत बढ़ेंगे. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी. पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. यह चरण आपके लिए बेहद अच्छी खबर लेकर आने वाला है. कोई बड़ा निर्णय लेने में सफल होंगे. नौकरी में जो समस्या चल रही है वो सीनिर्यस की मदद से खत्म होंगी.

Sawan 2025 Start Date: सावन कब से शुरु हो रहा है 2025 में, पहले सोमवार की नोट कर लें अभी से डेट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -