गंगा दशहरा पर भूलकर भी न करें इन 3 चीजों का दान, दुर्भाग्य पीछा नहीं छोड़ेगा

Must Read

Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा का पर्व मां गंगा की पूजा और स्नान-दान के लिए सबसे उत्तम माना जाता है. इस साल गंगा दशहरा 5 जून 2025 को है. गंगा दशहरे पर आप जो भी दान करें उसकी संख्‍या 10 होनी चाहिए.

मान्यता है इससे दस गुना पुण्य प्राप्त होता है लेकिन ध्यान रहे इन 10 चीजों का चयन बेहद सावधानी से करें. इस पर्व में कौन सी ऐसी चीजें हैं जिनका दान नहीं करना चाहिए जान लें, नहीं तो पुण्य की जगह पाप के भागी बन सकते हैं.

गंगा दशहरा पर क्या दान नहीं करें

अशुद्ध चीजें – गंगा दशहरा के दिन अशुद्ध वस्तु का दान नहीं करना चाहिए, ध्यान रहे कोई पुरानी या टूटी फूटी वस्तु या बासी खाना, चाकू, कैंचीं, या कोई भी नुकिली वस्तु का दान नहीं करें. ऐसा करने पर व्यक्ति दुर्भाग्य को न्योता देता है. मां लक्ष्मी नाराज हो जाता ही हैं. राहु हावी होता है. पशु-पक्षियों को भी ताजा ही भोजन खिलाएं.

वस्त्र – गंगा दशहरा पर काले रंग के कपड़े दान न करें. काला रंग नकारात्मकता लाता है. ऐसा करने पर व्यक्ति के रिश्तों में दरार आ सकती है. साथ ही उसकी छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है.

अनाज – इस साल गंगा दशहरा गुरुवार के दिन है और इस दिन चावल, काली दाल का दान नहीं करना चाहिए. मान्यता है इससे बृहस्पति कमजोर होता है और व्यक्ति आर्थिक रूप से परेशान रहता है. विवाह में परेशाननी आती है.

गंगा दशहरा पर क्या दान करें

  • गंगा दशहरे पर छाता, जूता, चप्‍पल और टोपी का दान करना भी परमफलदायी माना गया है. गर्मी में धूप से बचाने वाली वस्‍तुओं का दान करना शास्‍त्रों में परम पुण्‍य माना गया है.
  • गंगा दशहरे पर खाने में भी ठंडी चीजें जैसे सत्‍तू, पानीदार फल और मौसमी फलों शर्बत से भरा कलश का दान करना भी शुभ माना जाता है.
  • सूती वस्‍त्र, गमछा और धोती भी गंगा दशहरा पर किसी ब्राह्मण को दान करने चाहिए. साथ ही इस सामर्थ्‍य के अनुसार कुछ दक्षिणा भी गरीब ब्राह्मण को देनी चाहिए. इससे सारे पाप नष्ट होते हैं.

Ganga Dussehra 2025: गंगा दशहरा पर इन 3 राशियों की रहेगी मौज, राहु-केतु और शुक्र देंगे बंपर लाभ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -