ओमप्रकाश चौटाला का कार्डियक अरेस्ट से निधन, ये हार्ट अटैक से कितना अलग?

Must Read

Former Chief Minister of Haryana passes away: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का निधन हो गया है. 89 साल की उम्र में उन्होंने गुरुग्राम में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश चौटाला का निधन कार्डिएक  अरेस्ट की वजह से हुआ है. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद तकरीबन 11:30 बजे उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया जहां करीब आधे घंटे बाद दोपहर 12:00 उन्होंने अंतिम सांस ली .आपको बता दे कि चौटाला 5 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं.

ओम प्रकाश चौटाला का राजनैतिक करियर 

ओम प्रकाश चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को सिरसा के गांव चौटाला में हुआ था .चौटाला 5 बार हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे हैं. 2 दिसंबर 1989 को चौटाला पहली बार मुख्यमंत्री बने थे. 1990 तक वह इस पद पर रहे उसके बाद 12 जुलाई 1990 को चौटाला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हालांकि चौटाला को 5 दिन बाद ही अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा था. 22 अप्रैल 1991 को तीसरी बार चौटाला ने सीएम पद संभाला लेकिन दो हफ्ते बाद केंद्र सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था. 

कार्डिएक अरेस्ट क्या होता है

कार्डियक अरेस्ट में इंसान का हार्ट ब्लड पंप करना बंद कर देता है. जिसकी वजह से मरीज सांस सही तरह नहीं ले पाता है. ज्यादातर मामलों में कार्डियक अरेस्ट का शिकार व्यक्ति बेहोश हो जाते हैं. कार्डियक अटैक में हार्ट में खून तो पहुंचता है लेकिन सही तरह पंप नहीं हो पाता है. जिससे दूसरे अंगों तक ब्लड और ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता है. ऐसे में शरीर के दूसरे हिस्से काम करना बंद कर देते हैं. दिल की धड़कन भी बंद हो जाती है और व्यक्ति सांस भी नहीं ले पाता है. हार्ट अटैक में भी कार्डियक अरेस्ट हो सकता है.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -