मोटापे को कम करने के लिए दवाएं कितनी कारगर? जरूर जान लीजिए जवाब

Must Read

Obesity Medication : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मोटापा घटाने की अपील के बाद इसे लेकर कोशिशें तेज हो गई हैं. ज्यादातर लोग मोटापा कम करने का जुगाड़ करने लगे हैं. मोटापा कम करने का सबसे अच्छा तरीका लाइफस्टाइल में बदलाव, सही डाइट और फिजिकल एक्टिविटीज बढ़ाना है. हालांकि, इन दिनों बाजार में इंस्टैंट मोटापा घटाने वाली कई दवाईयां (Obesity Drugs) भी बिक रही हैं. इनका इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में सवाल उठतना है कि मोटापे को कम करने के लिए दवाएं कितनी कारगर हैं.

मोटापा घटाने वाली दवाएं कैसे काम करती हैं

मोटापा कम करने के लिए दुनियाभर में ओजेम्पिक, मौन्जारो और वेगोवी जैसी दवाएं खूब इस्तेमाल हो रही हैं. इनसे वेट लॉस होने का दावा किया जाता है. कई बड़े सेलिब्रिटीज भी इन दवाओं के इस्तेमाल को स्वीकार कर चुके हैं. ये दवाएं कैसे काम करती हैं, इसे लेकर डॉक्टर्स का कहना है कि मोटापा घटाने वाली दवाएं भूख का एहसास कराने वाले हॉर्मोन्स को संतुलित कर मेटाबॉलिक रेट स्लो करके डाइजेशन धीमा कर देती हैं.

जब पेट में गया खाना देर से बचता है, तो भूख नहीं लगती है और दोबारा से कुछ खाने की इच्छा नहीं होती है. ये दवाएं पैंक्रियाज को ज्यादा इंसुलिन बनाने में भी मदद करती हैं, जो ब्लड शुगर लेवल को कम कर देता है.

मोटापा घटाने वाली दवाएं कितनी कारगर

1. मोटापे की दवाएं आमतौर पर वजन घटाने में मदद करती हैं, लेकिन यह वजन घटाना सीमित हो सकता है. अध्ययनों से पता चलता है कि मोटापे की दवाएं आमतौर पर 5-10% वजन घटाने में मदद करती हैं.

2. मोटापा घटाने वाली दवाएं लंबे समय में रिजल्ट दे सकती हैं लेकिन यह इस दवा के लेने पर डिपेंड करता है. अगर आप दवा लेना बंद कर देते हैं, तो वजन फिर से बढ़ सकता है.

3. मोटापे की दवाईयां सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकती हैं. इससे हार्ट डिजीज, हाई ब्लड प्रेशर और लिवर में दिक्कतें हो सकती हैं.

4. ये दवाएं सही डाइट और एक्सरसाइज के साथ मिलकर ज्यादा प्रभावी हो सकती हैं. 

मोटापा कम करने वाली दवाओं के साइड इफेक्ट्स

उल्टी या मतली

लो ब्लड शुगर

नजर कमजोर होना

किडनी प्रॉब्लम

गालब्लैडर की समस्या

एलर्जिक रिएक्शन

पैंक्रियाटिक समस्या

गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन

क्या मोटापा घटाने के लिए दवाईयां खानी चाहिए

डॉक्टर्स का कहना है कि मोटापा कम करने के लिए दवाएं लेने की बजाय लाइफस्टाइल पर फोकस करना चाहिए, क्योंकि ज्यादातर मामलों में मोटापे की असली वजह खराब लाइफस्टाइल ही होती है. दवाएं इस समस्या का स्थाई समाधान नहीं हैं. जब तक इन दवाओं को खाते हैं, तब तक असर दिखता है लेकिन इसे छोड़ते ही मोटापा या वजन पहले जैसा ही हो सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -