नाखूनों से जानें कितने बूढ़े हो रहे हैं आप, स्टडी में हुआ इस रहस्य का खुलासा

0
7
नाखूनों से जानें कितने बूढ़े हो रहे हैं आप, स्टडी में हुआ इस रहस्य का खुलासा

Real Identity Of Aging: अक्सर लोग अपनी उम्र का अंदाजा अपनी एज से लगाते हैं, जब उनका जन्मदिन आता है तो 1 साल और बढ़ जाता है और इसी तरह वह अपनी एज को कैलकुलेट करते हैं, जबकि हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की एक रिसर्च के अनुसार आपके नाखून बताते हैं कि आपकी उम्र कितनी तेजी से बढ़ रही है. जी हां, नाखूनों की ग्रोथ रेट आपके शरीर में कई नए सेल्स बनने की स्पीड को दिखाती है, जितनी तेजी से नाखून बढ़ते हैं उतनी ही तेजी से नए हेल्दी सेल्स बनते हैं, जिससे उम्र का पता लगाया जा सकता है कि आपकी उम्र कितनी तेजी से बढ़ रही है या धीरे-धीरे बढ़ रही है. 

यह भी पढ़ें : आपके घर में रहने वाले इन जानवरों में भी हो सकता है बर्ड फ्लू, जानें बचाव

क्या कहती है नाखूनों पर की गई रिसर्च 

1979 में हुई एक स्टडी में वैज्ञानिकों ने सैकड़ों लोगों के नाखूनों की ग्रोथ को ट्रैक किया. इसमें पाया गया कि 30 साल की उम्र के बाद हर साल नाखूनों की वीकली ग्रोथ में लगभग 0.5% की कमी आती है. अगर नाखून इससे तेज बढ़ रहे हैं, तो इसका मतलब आपकी उम्र औसत से धीमी गति से बढ़ रही है. साइंटिस्ट का मानना है कि नाखूनों की ग्रोथ आपकी सेल्स और टिशू की हेल्थ को बताती है अगर यह हेल्दी है, तो आप भी हेल्दी होते हैं.

यह भी पढ़ें : टीवी या फोन दिखाकर बच्चे को खाना खिलाते हैं आप? जान लीजिए ये कितना खतरनाक

नाखूनों से पता लगाएं अन्य बीमारी 

आपकी उंगलियों के नाखून कई गंभीर बीमारियों का संकेत देते हैं, एक्सपर्ट्स का मानना है कि नाखून के रंग और आकार में अगर बदलाव नजर आए तो उसे कभी भी नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. नाखून के नीचे काला धब्बा होना स्किन कैंसर का संकेत दे सकता है. इसके अलावा नाखूनों में सफेद रंग के धब्बे और लकीरें कैल्शियम, आयरन और जिंक की कमी का संकेत देती है. ऐसे में अगली बार जब भी आप अपने नाखून काटे, तो अपनी सेहत के बारे में सोचें और छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर अपनी ओवरऑल हेल्थ को बेहतर बनाएं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here