नेचुरली बढ़ेगी आंखों की रोशनी, आज से ही अपनाएं ये 7 उपाय

0
7
नेचुरली बढ़ेगी आंखों की रोशनी, आज से ही अपनाएं ये 7 उपाय

Eyesight Improve Naturally Tips : आज की डिजिटल और बिजी लाइफस्टाइल में आंखें सबसे ज़्यादा काम में ली जा रही हैं. मोबाइल, लैपटॉप, टीवी और पॉल्यूशन जैसे फैक्टर्स ने आंखों की सेहत (Eye Health) को खतरे में डाल दिया है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में 4 करोड़ लोग देख नहीं सकते हैं, जबकि 20 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो आंखों की किसी न किसी समस्या से जूझ रहे हैं.

दिनभर स्क्रीन पर नजरे गड़ाए रखने और खानपान में कमी आंखों की रोशनी कमजोर कर रहा है. अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो घबराने की जरूरत नहीं. कुछ आसान आदतों को अपनाकर अपनी आंखों की रोशनी बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं 7 ऐसे आसान टिप्स जो आपकी आंखों को हेल्दी और तेज बनाए रख सकते हैं…

यह भी पढ़ें :क्या होता है फंगल इंफेक्शन, जिस पर WHO की पहली रिपोर्ट ने बढ़ा दी टेंशन

1. स्क्रीन से दूरी बनाएं, 20-20-20 रूल अपनाएं

अगर आप लगातार कंप्यूटर-लैपटॉप पर काम करते हैं या मोबाइल पर रील्स देखते रहते हैं तो 20-20-20 का रूल काफी काम आ सकता है. हर 20 मिनट के बाद 20 सेकंड के लिए किसी 20 फीट दूरी को जरूर देखें. इससे आंखों पर पड़ने वाला तनाव कम होगा और Vision Blur से राहत मिलेगी.

2. आंखों के लिए सही डाइट लें.

संतुलित आहार में वो सभी चीजें शामिल करें जो आंखों के लिए ज़रूरी हैं. विटामिन A (गाजर, शकरकंद), विटामिन C (नींबू, संतरा), ओमेगा-3 (फैटी एसिड – मछली, अलसी), ज़िंक और एंटीऑक्सीडेंट्स (बादाम, कद्दू के बीज) खाएं. ये आंखों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं.

3. UV प्रोटेक्शन वाले सनग्लासेस पहनें

धूप में निकलते समय हमेशा UV प्रोटेक्शन वाले चश्मे पहनें. यह आपकी आंखों को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है जो रेटिना को नुकसान पहुंचा सकती हैं. कई बार इनकी वजह से भी आंखों को खतरा हो सकता है.

4. भरपूर नींद लें

नींद आंखों की मरम्मत का समय होता है. रोजाना 7 से 8 घंटे की नींद लेना आंखों को थकान और सूजन से बचाता है. इससे आंखों की रोशनी बनी रहती है. ज्यादा देर तक मोबाइल फोन देखने से आंखें कमजोर होती हैं. इस आदत से बचें.

5. शरीर को हाइड्रेट रखें

शरीर में पानी की कमी से आंखों की समस्याएं बढ़ सकती हैं. कम पानी पीने से आंखें ड्राई हो सकती हैं और उनमें जलन हो सकती है, इसलिए दिन में कम से कम 8–10 गिलास पानी पिएं ताकि आपकी आंखें हाइड्रेटेड रहें.

6. आंखों की सफाई रखें

रोजाना आंखों को साफ पानी से धोएं, बिना हाथ धोए आंखों को न छुएं, धूल वाली जगह जाएं तो चश्मा जरूर लगाएं. इससे आंखों को नुकसान नहीं पहुंचेगा और उनकी उम्र लंबी बनी रहेंगी. 

7. समय-समय पर आंखों की जांच कराएं

अगर आपको चश्मा है या आंखों में कोई भी दिक्कत महसूस हो रही है, तो हर 6 महीने में एक बार आंखों की जांच जरूर कराएं. समय रहते बीमारी पकड़ में आ जाए तो इलाज आसान होता है. इसलिए लापरवाही से बचें और इस तरह की समस्या को इग्नोर न करें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : क्या होंठों पर भी हो सकता है कैंसर? जानें बचने के लिए क्या करें

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here