Sharp mind Home Remedy: कोई जरूरी मेल, मीटिंग का शेड्यूल या फिर सोशल मीडिया पर अपडेट्स देखने के लिए हर सुबह उठते ही हम अपने फोन या लैपटॉप की तरफ भागते हैं. लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि, जिस तरह कंप्यूटर को तेज और अपडेटेड रखने के लिए हम उसे समय-समय पर अपग्रेड करते हैं, क्या हमारे दिमाग को भी उसी तरह की देखभाल नहीं चाहिए? तेज सोच, बेहतर याददाश्त और मानसिक स्पष्टता, ये सब पाना अब मुश्किल नहीं, अगर आप अपने किचन में मौजूद दो साधारण चीजों का सही इस्तेमाल करें। हम बात कर रहे हैं घी और घर में रखी लौंग की…
बता दें, हमारी पारंपरिक भारतीय रसोई केवल स्वाद तक सीमित नहीं है, बल्कि वह एक तरह की औषधालय भी है. उसमें छुपे मसालों में इतनी ताकत होती है कि, वे न केवल शरीर को बल्कि दिमाग को भी एक्टिव और हेल्दी बनाए रख सकते हैं. घी और लौंग, ये दोनों ही आयुर्वेद में शक्तिशाली माने जाते हैं. जब इनका सही तरीके से सेवन किया जाए, तो यह मानसिक स्वास्थ्य और कई गंभीर बीमारियों से बचाव में मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़े- शारीरिक संबंध बनाने से पहले नहीं खानी चाहिए ये चीजें, वरना रात काटना हो जाएगा मुश्किल
दिमागी ताकत बढ़ाने में असरदार है
लौंग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स मस्तिष्क की नसों को सशक्त बनाते हैं. वहीं, देसी घी ओमेगा-3 फैटी एसिड्स से भरपूर होता है, जो न्यूरॉन्स के फंक्शन को बेहतर करता है. जब इन दोनों को मिलाकर खाया जाए, तो यह फोकस, मेमोरी और निर्णय लेने वाली क्षमता को बढ़ाता है.
स्ट्रेस और एंग्जायटी से राहत मिलती है
घी और लौंग का मेल मस्तिष्क को शांत करता है. यह स्ट्रेस हार्मोन के प्रभाव को कम करता है और मूड को स्थिर रखने में मदद करता है. नियमित सेवन से नींद भी बेहतर होती है, जिससे मानसिक ताजगी बनी रहती है.
पाचन तंत्र को सुधार देती है
जब पाचन सही हो, तभी दिमाग सही काम करता है. लौंग पेट की गैस, अपच और एसिडिटी को दूर करती है, जबकि घी आंतों को चिकना करता है और पाचन को आसान बनाता है. यह अंदरूनी सिस्टम को क्लीन और एक्टिव रखता है, जिससे दिमाग हल्का और फोकस्ड महसूस करता है.
सर्दी-ज़ुकाम और इम्यून सिस्टम में फायदेमंद है
लौंग एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल है. वहीं घी शरीर की इम्यून सेल्स को मजबूत करता है. यह कॉम्बिनेशन बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम, गले की खराश और संक्रमण से भी रक्षा करता है. जो अक्सर मानसिक थकान का कारण बनते हैं.
घी और लौंग का कैसे करें सेवन?
एक चुटकी पिसी हुई लौंग को एक चम्मच देसी घी में मिलाएं.
सुबह को वक्त खाली पेट या फिर रात को सोते समय खा सकते हैं.
चाहें तो इसे गुनगुने दूध के साथ भी लिया जा सकता है.
आज की तेज रफ्तार जिंदगी में दिमाग को तरोताज़ा रखना एक चुनौती है. लेकिन यदि आप अपने खानपान में थोड़ा सा बदलाव लाएं और घी-लौंग की इस सरल जोड़ी को अपनाएं, तो आप न केवल मानसिक रूप से मजबूत बनेंगे, बल्कि कई शारीरिक परेशानियों से भी राहत पाएंगे.
यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News