दिवाली दीपों का त्योहार है. इस पर्व पर हर घर दीपक की रोशनी से चमकता है. दिवाली का यह त्योहार हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है.

प्रभु श्री राम के 14 वर्ष के वनवास के लौटने के बाद अयोध्या में हर घर को दीपों से सजाया गया था, और श्री राम का स्वागत किया था.

लेकिन अक्सर लोग इस बात को जान नहीं पाते की दिवाली समाप्त हो जाने के बाद जले हुए दीपक का क्या करें. क्या उन्हें फेंक दें, या प्रवाहित कर दें.

दीपावली समाप्त हो जाने के बाद जले हुए दीपकों को गोवर्धन पूजा में इस्तेमाल कर सकते हैं. गोवर्धन पूजा दिवाली के अगले दिन होती है.

दिवाली के दीपक को गोवर्धन पूजा में इस्तेमाल के बाद नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए. दिवाली का अन्य सामान और दिए एक साथ प्रवाहित कर दें.

साथ ही आप कुछ दिए घर के मंदिर में भी रख सकते हैं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव आपके घर में बना रहता है.
Published at : 01 Nov 2024 06:28 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News