देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण में अमृता फडणवीस का गजब का लुक, जान लें साड़ी और नेकलेस की खासियत

Must Read

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लिया है. इस दौरान शपथ समारोह का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनकी पत्नी अमृता फडणवीस का लुक काफी ज्यादा सुर्खियों बटोर रहा है. अमृता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह एक खूबसूरत दिन है जब देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और तीसरी बार उन्हें सीएम पद मिला है. उन्होंने कहा कि वे इससे खुश हैं, लेकिन जिम्मेदारी का एहसास अधिक है.

अमृता फडणवीस का वीडियो हुआ वायरल

शपथ समारोह के दौरान अमृता फडणवीस

पीली रंग की कांजीवरम साड़ी में नजर आईं. इसके साथ उन्होंने गोल्ड की ज्वैलरी पहन रखा था. जिसमें उनका लुक देखने लायक था. अमृता का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. पति के सीएम बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी. 

अमृता फडणवीस (जन्म 9 अप्रैल 1979) एक भारतीय बैंकर, अभिनेत्री, गायिका और सामाजिक कार्यकर्ता हैं.उनकी शादी महाराष्ट्र के 18वें और वर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से हुई है.वह एक्सिस बैंक में उपाध्यक्ष के पद पर हैं. अमृता अपने लुक को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. उन्हें एक्सपेरिमेंट करना बहुत ज्यादा पसंद है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -