इन 10 आदतों के कारण खतरे में आ जाती है किडनी, कहीं आप तो नहीं करते ये गलतियां?

Must Read

हमारे शरीर में कई अहम अंग होते हैं. लेकिन किडनी उनमें से एक ऐसा अंग है जिसकी तरफ ज्यादातर लोग तब तक ध्यान नहीं देते जब तक वह खराब ना हो जाए. यह शरीर की सफाई करने वाला फिल्टर है जो खून को छानकर शरीर से टॉक्सिन्स और फालतू के पानी को यूरिन के जरिए बाहर निकलता है. इसके अलावा यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने, शरीर में पानी और खनिजों का संतुलन बनाए रखने और विटामिन डी को सक्रिय करने जैसे जरूरी काम करता है.

 

लेकिन कई बार हम कुछ ऐसी आम आदतें अपनाते हैं जो धीरे-धीरे किडनी को नुकसान पहुंचती है और हमें पता भी नहीं चलता. अगर इन आदतों को समय रहते न सुधार गया तो यह क्रॉनिक किडनी डिजीज या किडनी फेलियर जैसी गंभीर स्थिति में बदल सकती है. चलिए तो आज आपको बताते हैं ऐसी रोजमर्रा की 10 आदतें जो आपकी किडनी को चुपचाप नुकसान पहुंचा सकती है और उन आदतों को कैसे सुधारा जा सकता है.

बार-बार पेनकिलर लेना हो सकता है नुकसानदायक

दर्द, बुखार या सूजन में NSAIDs जैसे आइबुप्रोफेन या एस्पिरिन लेना आम बात है. लेकिन लगातार या ज्यादा मात्रा में लेने से यह दवाई किडनी में ब्लड फ्लो को कम कर देती है. जिससे धीरे-धीरे किडनी डैमेज होने लगती है. ऐसे में अगर आपको किडनी की कोई समस्या है तो बिना डॉक्टर की सलाह से पेनकिलर बिल्कुल न लें.

ज्यादा नमक भी सेहत के लिए है हानिकारक

नमक यानी सोडियम का ज्यादा सेवन हाई ब्लड प्रेशर की वजह बनता है और यह किडनी डैमेज की प्रमुख वजह है. इसलिए खाने में ऊपर से नमक डालने की बजाय स्वाद के लिए नींबू, धनिया, अदरक या हब्स का उपयोग करें. पैकेज्ड और जंक फूड में भी सोडियम ज्यादा होता है इसलिए इसे भी कम करने की कोशिश करें.

कम पानी पीने से भी किडनी पर पड़ता है असर

किडनी को काम करने के लिए पर्याप्त पानी की जरूरत होती है.  जब आप कम पानी पीते हैं तो शरीर में टॉक्सिन्स इकट्ठा होने लगते हैं.  जिससे किडनी पर दबाव बढ़ता है और स्टोन बनने की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में आपका आमतौर पर दिन भर में 6 से 8 गिलास पानी पीना  अच्छा माना जाता है.

ज्यादा प्रोसेस्ड फूड खाना भी खतरनाक

फास्ट फूड, पैक्ड सामान और रेडी टू ईट चीजों में नमक शुगर और केमिकल की मात्रा ज्यादा होती है, और फाइबर व पोषक तत्वों की मात्रा कम. ये आदतें न केवल किडनी बल्कि पूरे शरीर के लिए खतरनाक हो सकती है.कोशिश करें कि रोजाना आपके खाने में फल, हरी सब्जियां और होममेड फूड शामिल हो.

पूरी नींद ना लेना

कम नींद से हार्मोनल असंतुलन होता है जो किडनी के कामकाज को प्रभावित करता है. कई रिसर्च बताती है कि जो लोग नियमित रूप से 6 घंटे से कम सोते हैं उनमें हाइट ब्लड प्रेशर और किडनी से जुड़ी बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है. इसलिए हर दिन कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेना जरूरी होता है.

ज्यादा प्रोटीन लेना भी नुकसानदायक

हाई प्रोटीन डाइट खासकर रेड मीट या भारी प्रोटीन स्रोतों से किडनी पर दबाव बढ़ा देती है. ऐसा इसलिए क्योंकि किडनी को ज्यादा वेस्ट मटेरियल को छानना पड़ता है. ऐसे में अगर आपकी किडनी कमजोर है तो डॉक्टर से सलाह लेकर ही प्रोटीन का सेवन करें.

चीनी का ज्यादा मात्रा में सेवन

ज्यादा चीनी से मोटापा और डायबिटीज का खतरा बढ़ता है जो किडनी फेलियर की सबसे बड़ी वजहों में से एक है. कोल्ड ड्रिंक, पैकेज्ड स्नेक्स और मीठे दही जैसी चीजों में छिपी हुई चीनी से बचना चाहिए.

धूम्रपान और शराब पीना

सिगरेट और शराब केवल लीवर और फेफड़ों को नुकसान नहीं पहुंचाते है बल्कि किडनी की ब्लड सप्लाई भी बिगाड़ते है. इससे किडनी के कार्य क्षमता कमजोर हो जाती है. अगर आप किडनी और लाइफ को लंबा चलना चाहते हैं तो आपको धूम्रपान और ज्यादा शराब से पूरी तरह परहेज करना चाहिए.

फिजिकल एक्टिविटी की कमी

जो लोग लंबे समय तक बैठे रहते हैं एक्सरसाइज नहीं करते हैं उनमें वजन बढ़ाना, हाई बीपी और किडनी रोगों का खतरा ज्यादा होता है.  ऐसे में आपको रोजाना हल्की-फुल्की एक्सरसाइज जैसे कि योग या स्ट्रेचिंग करनी चाहिए जिससे आपकी किडनी की सेहत बनी रहें.

बिना सलाह के न लें दवाएं

हम अक्सर छोटी-मोटी तकलीफ में मेडिकल स्टोर से दवा ले आते हैं. लेकिन यह आदत किडनी को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है. हमेशा किसी भी दवा को लेने से पहले डॉक्टर से सलाह लें खासकर अगर वह लंबे समय तक लेनी हो.

ऐसे रखें किडनी को हेल्दी

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -