Dadi-Nani Ki Baatein: कहीं बाहर जाने के लिए जब हम रेडी होते हैं तो कपड़ों पर सुगंधित चीजों जैसे इत्र और परफ्यूम आदि का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन दादी-नानी की माने तो रात के समय भूलकर भी इत्र और परफ्यूम जैसी चीजें नहीं लगाना चाहिए. इतना ही नहीं रात के समय न ही किसी खुशबू को टोकना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
दादी-नानी की कुछ मान्यताओं का भले ही वैज्ञानिक आधार नहीं होता है, लेकिन इसके बावजूद हम उनकी बातों से प्रभावित होते हैं. कई बार तो हमें दादी-नानी की ये बातें अटपटी या मिथक भी लगती है. लेकिन अगर आप दादी-नानी की बताई बातों को फॉलो करेंगे तो सुखी रहेंगे और भविष्य में होनी वाली अशुभ घटना से बच जाएंगे. आइए जानते हैं रात में क्यों सुगंध से जुड़ी चीजों का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
रात के समय क्यों नहीं लगाते परफ्यूम
- मान्यता है कि रात के समय परफ्यूम या सुगंधित चीजें लगाने से नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है. साथ ही अत्यधिक तेज खूशबू वाली चीजों से नींद और आध्यात्मिक चिंतन में भी बाधा आती है.
- ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि, तेज खूशबू वाली चीजों से सपने भी प्रभावित होते हैं. इस समय आपको परेशान करने वाले या अजीब सपने आ सकता हैं.
- पूजा-पाठ के दौरान भी कई देवी-देवताओं को इत्र चढ़ाया जाता है. भगवान को खुशबू वाले फूल और धूपबत्ती आदि भी अर्पित किए जाते हैं. इससे सकारात्मकता आती है. लेकिन कई बार खूशबू से केवल सकारात्मक ही नहीं बल्कि नकारात्मक ऊर्जा भी आकर्षित हो जाती हैं.
- रात्रि के समय नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव अधिक बढ़ जाता है. इसलिए इस समय इत्र या फिर सुगंध से संबंधित चीजों का प्रयोग करने के लिए दादी-नानी मना करती हैं. खासकर खाली या सुनसान जगहों, पेड़-पौधों के समीप, श्मशान, चौराहे, तिराहे आदि जगहों पर भूलकर भी परफ्यूम लगाकर नहीं रात में नहीं जाना चाहिए.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News