Multani Mitti for Sunburn : गर्मियों में धूप का सीधा असर सिर्फ स्किन की रंगत पर ही नहीं, बल्कि उसकी सेहत पर भी पड़ता है. इस सीजन में सनबर्न, टैनिंग, जलन, और लाल चकत्ते जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. ऐसे में अगर आप कोई असरदार और नेचुरल उपाय ढूंढ रहे हैं, तो मुल्तानी मिट्टी आपके लिए बेस्ट हो सकती है. आइए जानते हैं सनबर्न को दूर करने में क्या करें?
सनबर्न में कैसे फायदेमंद है मुल्तानी मिट्टी?
ठंडक देने वाला असर – मुल्तानी मिट्टी में प्राकृतिक रूप से ठंडक देने वाले गुण होते हैं, जो त्वचा की जलन, सूजन और गर्माहट को शांत करते हैं.
स्किन से टॉक्सिन्स को हटाना – यह एक नेचुरल डिटॉक्सिफायर है, जो स्किन से गंदगी, ऑयल और हानिकारक तत्वों को बाहर निकालती है.
रंगत निखारे – मुल्तानी मिट्टी के लगातार इस्तेमाल से यह धूप से झुलसी हुई त्वचा की रंगत निखारती है और टैनिंग कम करती है.
सनबर्न में कैसे इस्तेमाल मुल्तानी मिट्टी?
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
सनबर्न की परेशानी को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल काफी असरदार हो सकता है. इसके लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें, उसमें 1–2 चम्मच गुलाब जल मिलाएं. अब इसका पेस्ट बनाकर सनबर्न वाली जगह पर लगाएं. करीब 15 से 20 मिनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें. यह स्किन को ठंडक देता है और जलन कम करता है.
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल
सनबर्न की दिक्कतों को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल असरदार हो सकता है. इसके लिए बराबर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल मिलाएं. अब मिश्रण को स्किन पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें. इसे लगाने से सनबर्न की सूजन और खुजली में तुरंत राहत मिलती है.
मुल्तानी मिट्टी और दही का करें प्रयोग
सनबर्न की दिक्कतों को कम करने के लिए मुल्तानी मिट्टी और दही का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है. इसका प्रयोग करने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी मिलाएं. इनका अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बनाएं. अब इस पेस्ट को टैनिंग और डैमेज स्किन पर लगाएं. 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें. दही स्किन को मुलायम बनाता है, हल्दी एंटीसेप्टिक का काम करती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News