बदन पर या फिर कपड़ों पर, क्या है परफ्यूम या डियोड्रेंट लगाने का सही तरीका?

Must Read

किसी पार्टी में जाना हो या रोजाना ऑफिस की सैर करनी हो, परफ्यूम और डियोड्रेंट के बिना मजा नहीं आता है. इनसे न सिर्फ ताजगी महसूस होती है, बल्कि हमारी पर्सनैलिटी भी निखरती है. ऐसे में सवाल उठता है कि परफ्यूम या डियोड्रेंट लगाने का सही तरीका क्या है? इन्हें शरीर पर लगाना चाहिए या कपड़ों पर? आइए नई रिसर्च से समझते हैं कि परफ्यूम और डियोड्रेंट को सही तरीके से कैसे इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे इनकी खुशबू काफी समय तक बनी रहे और हमारी सेहत को भी नुकसान न हो.

परफ्यूम और डियोड्रेंट का सही इस्तेमाल क्यों जरूरी?

जानकारों की मानें तो परफ्यूम और डियोड्रेंट का इस्तेमाल सिर्फ खुशबू के लिए नहीं किया जाता है. इन्हें लगाने का मकसद आत्मविश्वास बढ़ाना और व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखना भी होता है. 2012 के दौरान पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस (PMC) में एक स्टडी पब्लिश हुई थी. इसमें बताया गया कि परफ्यूम और डियोड्रेंट की खुशबू से हमारी पर्सनैलिटी और सोशल इमेज पर काफी असर पड़ता है. यह स्टडी बताती है कि लोग अपनी खुशबू को अपनी बॉडी ओडर (शारीरिक गंध) के साथ मिलाकर अनोखी महक बनाना पसंद करते हैं, जो उनकी पहचान बन जाती है. हालांकि, परफ्यूम और डियोड्रेंट का इस्तेमाल गलत तरीके से करने पर खुशबू का असर कम हो जाता है और स्किन व कपड़ों को भी नुकसान पहुंचाता है.

परफ्यूम या डियो लगाने पर क्या कहती है रिसर्च?

परफ्यूम और डियो लगाने को लेकर कई रिसर्च हो चुकी हैं. 2024 में edenperfumes.co.uk पर इसे लेकर एक स्टडी पब्लिश हुई थी. वहीं, 2025 में wikiHow ने भी इस बारे में जानकारी दी गई थी. इसमें बताया गया कि परफ्यूम को स्किन पर लगाना ज्यादा बेहतर होता है, जबकि डियोड्रेंट को सिर्फ स्किन पर ही लगाना चाहिए. 

परफ्यूम को स्किन पर लगाने के फायदे

परफ्यूम को स्किन पर लगाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि यह शरीर की नैचुरल हीट और नेचुरल ऑयल्स के साथ मिलकर अनोखी खुशबू बनाता है. edenperfumes.co.uk की 2024 की स्टडी के मुताबिक, जब परफ्यूम को स्किन पर लगाते हैं तो यह शरीर की केमिस्ट्री जैसे pH लेवल और नेचुरल ऑयल्स के साथ इंटरैक्ट करता है. यही वजह है कि एक ही परफ्यूम हर व्यक्ति की स्किन पर अलग-अलग खुशबू देता है. 

परफ्यूम को हमेशा पल्स पॉइंट्स जैसे कलाई, गर्दन, कोहनी के नीचे, घुटनों के पीछे और कॉलरबोन के पास लगाना चाहिए. इन पॉइंट्स पर खून की धमनियां स्किन के काफी करीब होती हैं, जिससे ज्यादा हीट जेनरेट होती है. इस गर्मी से परफ्यूम की खुशबू बढ़ती है, जिससे महक काफी समय तक टिकी रहती है. 

अगर आप ड्राई स्किन पर परफ्यूम लगाते हैं तो उसकी खुशबू ज्यादा देर तक नहीं टिकती है. ऐसे में परफ्यूम लगाने से पहले स्किन को बिना खुशबू वाले मॉइस्चराइजर से नम कर लेना चाहिए. स्किन पर परफ्यूम लगाना फायदेमंद होता है, लेकिन सावधानी बरतनी भी जरूरी है. अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो परफ्यूम में मौजूद अल्कोहल और ऑयल की वजह से एलर्जी हो सकती है. 

कपड़ों पर परफ्यूम लगाने के फायदे

आजकल कपड़ों पर परफ्यूम लगाने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. allgoodscents.com (2023) की एक स्टडी में मास्टर परफ्यूमर राजीव शेठ ने बताया था कि स्किन की जगह कपड़ों पर परफ्यूम लगाना ज्यादा बेहतर होता है. इससे खुशबू ज्यादा वक्त तक रह सकती है. हालांकि, परफ्यूम में मौजूद अल्कोहल और ऑयल से सिल्क-साटिन जैसे नाजुक कपड़े खराब हो सकते हैं. उन पर दाग पड़ सकता है और रंग भी खराब हो सकता है.

स्किन पर ही क्यों लगाना चाहिए डियो?

डियोड्रेंट का मुख्य काम शरीर की गंदी स्मेल को रोकना है. ऐसे में डियो हमेशा क्लीन और ड्राई स्किन यानी खासकर अंडरआर्म्स पर लगाना चाहिए. इससे बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं और पसीने की बदबू नहीं आती है. डियो अगर कपड़ों पर लगाते हैं तो उन पर सफेद निशान पड़ सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब पीने के कितनी देर बाद हो जाती है मौत? ये है सबसे बड़ी वजह

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -