गंदा पानी पीने से होती हैं कैंसर समेत ये गंभीर बीमारियां, घर पर ही ऐसे करें टेस्ट

0
2
गंदा पानी पीने से होती हैं कैंसर समेत ये गंभीर बीमारियां, घर पर ही ऐसे करें टेस्ट

Contaminated Water Health Risks : जल में जीवन है. इसमें औषधीय गुण पाए जाते हैं. बिना पानी जिंदा रह पाना मुश्किल है. लेकिन आजकल की लाइफस्टाइल ऐसी हो गई है कि पानी की प्योरिटी बड़ा सवाल बन गई है. शहरों ही नहीं कई गांवों में साफ पानी की समस्या बनी रहती है. कई घरों में पानी स्वच्छ तो दिखता है लेकिन असल में वह पीने लायक नहीं रहता है, जिसकी वजह से कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं.

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार, दुनिया के सभी विकासशील देशों की 80% बीमारियों का कारण वॉटरबोर्न डिजीज (Waterborne Diseases) हैं. विकासशील देशों में हो रही कुल मौतों का एक तिहाई की वजह भी ये बीमारियां ही हैं. गंदा पानी पीने से कैंसर, कॉलरा, डायरिया, टाइफॉयड जैसी बीमारियों का खतरा रहता है. ऐसे में आइए जानते हैं गंदा पानी पीने के खतरे और पानी की शुद्धता को घर पर ही टेस्ट करने के तरीके..

गंदा पानी पीने से होने वाली खतरनाक बीमारियां

1. कैंसर (Cancer)

गंदा पानी या अशुद्ध पानी में कुछ रसायनिक तत्व होते हैं जो शरीर में जमा होकर कैंसर का कारण बन सकते हैं. खासकर आर्सेनिक और लेड जैसे तत्व पानी में मिलकर शरीर में प्रवेश करते हैं और कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे कैंसर जैसी घातक बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है.

2. पेट की बीमारियां 

गंदा पानी पीने से सबसे सामान्य समस्या पेट से जुड़ी होती है. बैक्टीरिया, वायरस और कीटाणु पानी में मिलकर आंतों में इंफेक्शन पैदा करते हैं, जिससे दस्त, उल्टी, डायरिया जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

3. किडनी खराब हो सकती है

गंदे पानी में भारी धातुएं जैसे आर्सेनिक, लेड और कैडमियम हो सकती हैं, जो किडनी को गंभीर नुकसान पहुंचाती हैं. यह तत्व धीरे-धीरे शरीर में जमा होकर किडनी की कार्यक्षमता को प्रभावित करते हैं, जिससे किडनी फेल्योर हो सकता है.

4. स्किन प्रॉब्लम्स

गंदे पानी में केमिकल और बैक्टीरिया होते हैं जो त्वचा पर एलर्जी और रैशेज पैदा कर सकते हैं. लंबे समय तक गंदा पानी इस्तेमाल करने से त्वचा पर चर्म रोग, सोरायसिस और एक्जिमा जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

5. गंदा पानी पीने से होने वाली अन्य बीमारियां

गंदा पानी हैजा, कालरा, टाइफाइड, मलेरिया जैसी बीमारियां हो सकती है. इन बीमारियों की वजह से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जो खतरनाक हो सकती हैं. ऐसे में हमेशा साफ पानी पीना चाहिए.

घर पर ही पानी की शुद्धता की जांच कैसे करें

1. पानी का रंग और गंध देखें

साफ पानी बिल्कुल रंगहीन और बिना गंध के होता है. अगर पानी का रंग बदला हुआ हो या उसमें किसी तरह की गंध आ रही हो, तो यह संकेत हो सकता है कि पानी में प्रदूषण है. गंदा पानी पीने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है.

2. पानी में तेल या फॉम की जांच करें

अगर पानी में तेल की परत या फॉम नजर आ रही हो, तो इसका मतलब है कि पानी में केमिकल प्रदूषण हो सकता है. यह पानी पीने के लिए पूरी तरह से असुरक्षित होता है.

3. पानी का pH टेस्ट करें

पानी का pH 7 के आसपास होना चाहिए. अगर पानी का pH ज्यादा या कम है, तो यह गंदगी और केमिकल के होने का संकेत हो सकता है. घर पर pH टेस्ट करने के लिए आप पीएच टेस्ट स्ट्रिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आसानी से बाजार में मिल जाते हैं.

4. पानी में जर्म टेस्ट

आप घर पर जल के कीटाणु टेस्ट (Germ Test) के लिए एक सिंपल पैकेज्ड टेस्ट किट का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये किट आपको पानी में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस का पता लगाने में मदद करती हैं. इन किट्स में आमतौर पर कुछ केमिकल्स होते हैं जो जल में बैक्टीरिया की मौजूदगी का संकेत देते हैं.

5. वाटर फिल्टर टेस्ट

अगर आप वाटर फिल्टर का इस्तेमाल करते हैं तो यह पता करना जरूरी है कि वह अच्छे से काम कर रहा है. फिल्टर की सफाई और बदलने की प्रक्रिया को नियमित रूप से पालन करें. अगर वाटर फिल्टर खराब हो गया हो, तो उसे जल्दी बदलें, ताकि जल में कोई गंदगी या बैक्टीरिया न रहे.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें : क्या होंठों पर भी हो सकता है कैंसर? जानें बचने के लिए क्या करें

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here