बाल दिवस पर अपनों को भेजे ये शुभकामना संदेश, बचपन की यादें हो जाएंगी ताजा

Must Read

Children’s Day 2024: बाल दिवस (Children Day)यानी बच्चों का दिन. यूं तो बाल दिवस हर देश में अलग अलग तारीखों को मनाया जाता है. भारत में बच्चों के प्यारे कहे जाने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन यानी 14 नवंबर को बाल दिवस (Children Day 2024) के रूप में मनाया जाता है.

यह भी पढ़ें : बच्चों की मेंटल हेल्थ पर सोशल मीडिया का क्या पड़ता है असर? जानें इस्तेमाल पर क्यों बैन लगा रहे हैं कई देश

पंडित नेहरू को बच्चों से बहुत प्रेम था और इसलिए उनको चाचा नेहरू भी कहा जाता था. हर साल  14 नवंबर को देश भर के स्कूलों में तरह तरह के कार्यक्रम और आयोजन होते हैं. इसमें बच्चे बहुत प्यार से भाग लेते हैं और बच्चों को गिफ्ट भी दिए जाते हैं.

देखा जाए तो बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके विकास के लिए काम करने को प्रोत्साहन देना है. समाज में हर बच्चे को बराबर मौका मिले और उसकी शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास को बढ़ावा मिले. पहली बार बाल दिवस देश में 1964 में मनाया गया था.  इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों और परिचितों को बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां दिए गए मैसेज और कोट्स ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर

बाल दिवस पर भेजें ये बधाई संदेश और कोट्स   Best Messages and quotes on Children Day 2024

बच्चों की मुस्कान में बसती है खुशी की दुनिया. बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

ये दिन हर साल मनाएंगे हम, अपने बच्चों को दुनिया दिखाएंगे हम. बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

नन्हें हाथों में बड़े सपने, और उन सपनों को पूरा करने की उम्मीद.बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

बच्चे ही हैं सबसे सच्चे, बच्चे हैं इस देश का भविष्य, उनकी आंखों में है उन्नति का सपना, हर कोई है इनका अपना. बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

इस बाल दिवस पर, सभी बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए हम सब मिलकर काम करें.बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

बच्चों के खिलखिलाते चेहरे ही जीवन की असली खुशी हैं. बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

हर एक बच्चा है देश की जान, हर बच्चा है देश का अभिमान, उनका भविष्य सुधारेंगे, उनको हम ही निखारेंगे. बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

हर बच्चा खास है, हर बच्चे में छिपी है एक नई आशा. बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें :शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक

 

 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -