Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2025: छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के महान शूरवीर योद्धा थे. हिंदवी स्वराज की स्थापना करने के साथ ही उन्होंने देश, धर्म और गौ रक्षा के लिए जनमानस को हिंदवी स्वराज का संकल्प दिया. छत्रपति शिवजी ने ही मराठा साम्राज्य (Maratha Empire) की स्थापना की. वो ऐसे महान योद्धा थे, जिनकी वीर गाथाएं सदा के लिए इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो गई.
बता दें कि शिवाजी महाराज का जन्म 19 फरवरी 1630 में मराठा परिवार में हुआ. बाद में वे मराठा सम्राट बने और मुगलों के खिलाफ कई लड़ाई लड़ी और उन्हें हराया. शिवाजी की वीरता का परिचय इसी बात से मिलता है कि, महज 15 साल की उम्र में उन्होंने मुगलों के खिलाफ पहला आक्रमण किया, 16 साल में तोरण किले पर कब्जा किया और 17 की आयु में रायगढ़ व कोंडला जिले को जीत लिया.
हर साल 19 फरवरी के दिन को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के रूप में मनाया जाता है. इस साल 2025 में शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती मनाई जा रही है. देशभर के विभिन्न राज्यों के साथ ही विशेषकर महाराष्ट्र में यह दिन काफी लोकप्रिय है. आज के दिन लोग छत्रपति शिवाजी को याद करते हैं और उनकी शिक्षाओं व बातों को जीवन में अमल करने का प्रण लेते हैं. शिवाजी की जयंती पर पढ़िए उनके ये तेजस्वी और जोश से भर देने वाले विचार, जो आपके जीवन में बहुत काम आएगी.
शिवाजी महाराज के प्रेरक और तेजस्वी विचार (Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes in Hindi)
“कोई भी कार्य करने से पहले उसका परिणाम सोच लेना हितकर होता है; क्योकी हमारी आने वाली पीढी उसी का अनुसरण करती है।” |
“जब लक्ष्य जीत की हो, तो हासिल करने के लिए कितना भी परिश्रम, कोई भी मूल्य, क्यो न हो उसे चुकाना ही पड़ता है।” |
“शत्रु चाहे कितना ही बलवान क्यो न हो, उसे अपने इरादों और उत्साह मात्र से भी परास्त किया जा सकता है।” |
“शत्रु को कमजोर न समझो, तो अत्यधिक बलिष्ठ समझ कर डरना भी नही चाहिए।” |
“जब हौसले बुलन्द हो, तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है।” |
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News