Chhatrapati Shivaji Maharaj : मराठा साम्राज्य के संस्थापक और भारत के महान राजा छत्रपति शिवाजीराजे भोसले की पुण्यतिथि हर साल 3 अप्रैल को मनाई जाती है. उनका निधन ( Death Anniversary Date) 3 अप्रैल 1680 को गंभीर बुखार के चलते हुआ था. वे भारत के सबसे महान योद्धाओं और कुशल प्रशासकों में से एक थे. उनका जीवन प्रेरणादायक था, वे अपनी नीतियों के लिए आज भी जाने जाते हैं. उनकी पुण्यतिथि के मौके पर हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बाते बताएंगे. आइए जानते हैं छत्रपति शिवाजी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें-
मराठा साम्राज्य के संस्थापक हैं छत्रपति शिवाजी
शिवाजी महाराज द्नारा मराठा साम्राज्य की स्थापना की गई थी. उन्होंने ने 1674 में इस साम्राज्य की स्थापना की और रायगढ़ को अपनी राजधानी बनाया. उन्होंने हिंदवी स्वराज्य की संकल्पना को साकार किया. इतना ही नहीं, उन्होंने मुगलों, निजामशाही और आदिलशाही जैसी शक्तियों से संघर्ष कर स्वतंत्र राज्य की नींव रखी.
नौसेना के जनक हैं शिवाजी
भारतीय समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक शिवाजी महाराज ने शक्तिशाली नौसेना का गठन किया. इसके लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण किलों को समुद्री तटों पर बनवाया और विदेशी आक्रमणकारियों से रक्षा की. इसलिए उन्हें भारतीय नौसेना का जनक भी कहा जाता है.
सभी धर्मों का करते थे सम्मान
शिवाजी महाराज सभी धर्मों का सम्मान करते थे. उन्होंने कभी भी जबरन धर्म परिवर्तन करवाने की कोशिश नहीं की. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने शासन में हिंदू और मुस्लिम दोनों को उच्च पदों पर नियुक्त किया था. वे एक न्यायप्रिय और धर्मनिरपेक्ष शासक थे.
गुरिल्ला युद्ध के थे जनक
शिवाजी महाराज ने छापामार युद्ध यानि गुरिल्ला वॉरफेयर की तकनीक अपनाई, जिससे उन्होंने शक्तिशाली मुगलों और अन्य शत्रुओं को कई बार हराया भी था उन्होंने दुर्गों का रणनीतिक रूप से उपयोग किया और तेजी से हमले कर दुश्मन को चौंका दिया.
कर व्यवस्था को किया सुव्यवस्थित
शिवाजी महाराज ने एक संगठित प्रशासन प्रणाली बनाई, जिसमें अष्टप्रधान मंडल शामिल थी. उन्होंने कर व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया और जनता के हित में नीतियां लागू कीं, जिससे मराठा साम्राज्य एक सशक्त और स्थिर राज्य बना. इतना ही नहीं छत्रपति शिवाजी महाराज न सिर्फ एक महान योद्धा थे, बल्कि एक दूरदर्शी प्रशासक और कुशल रणनीतिकार भी थे. उनकी बहादुरी, प्रशासनिक कौशल और नीति आज भी प्रेरणा देते हैं.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News