Cheti Chand Date 2025: चेटी चंड साल 2025 में कब? नोट करें सही डेट और जानें क्यों मनाया जाता है

Must Read

Cheti Chand Date 2025: चेटी चंड का पर्व सिंधी समूदाय के लोग बहुत धूम-धाम से मनाते हैं. इस दिन भगवान झूलेलाल की जयंती मनाई जाती है. इस दिन झूलेलाल भगवान का जन्म हुआ था. भगवान झूलेलाल सिन्धियों के प्रमुख संरक्षक सन्त हैं. साल 2025 में चेटी चंड 30 मार्च, 2025 रविवार को मनाया जाएगा. जानते हैं चेटी चंड की तिथि और पर्व का महत्व.

चेटी चंड 2025 तिथि (Cheti Chand 2025 Tithi)

  • प्रतिपदा तिथि की शुरूआत 29 मार्च, 2025 को शाम 4.27 मिनट पर हो रही है.
  • प्रतिपदा तिथि समाप्त 30 मार्च, 2025 को 12.49 मिनट पर होगी.
  • चेटी चण्ड मुहूर्त शाम 4.38 से 7.45 तक रहेगा.
  • इसकी कुल अवधि – 1.07 मिनट रहेगी.

चेटी चंड का महत्व (Importance of Cheti Chand)

चेटी चंड का पर्व चैत्र माह में शुक्ल पक्ष के दूसरे दिन मनाया जाता है. ज्यादातर इस पर्व को उगादी या गुड़ी पड़वा के एक दिन बाद मनाया जाता है.चेटी माह में चन्द्रमा के प्रथम दर्शन के कारण, इस दिन को चेटी चण्ड के रूप में जाना जाता है.

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन भारत के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग पर्व मनाए जाते हैं. जैसे महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa), दक्षिण भारत में उगादी (Ugadi), हिंदूओं का पहला साल (Hindu Navvarsh) भी इस दिन से शुरू होता है. इसी तरह दूसरे दिन सिंधी समाज के लोग इस दिन को भगवान झूलेलाल (Jhulelal) की जयंती के रुप में मनाते हैं.

कैसे मनाते हैं चेटी चंड?

चेटी चंड के मौके पर वरुण देवता की भी पूजा की जाती है, क्योंकि सिंधी समाज के लोग भगवान झूलेलाल को जल देवता के अवतार के तौर पर मानते हैं. इस दिन सिंधु नदी के तट पर ‘’चालीहो साहब’’ नामक पूजा-अर्चना की जाती है.चेटी चंड के दिन भक्त लकड़ी का मंदिर बनाकर उसमें एक लोटे से जल और ज्योति प्रज्वलित करते हैं, इसे बहिराणा साहब कहा जाता है. इस दिन झांकी निकालते हैं.

Premanand Ji Maharaj: क्या अपनों के प्रति मोह और आसक्ति भजन मार्ग में बाधा हैं? जानें प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -