महिलाओं के स्किन केयर प्रोडक्ट्स में छिपे जानलेवा केमिकल, नई स्टडी में हुआ खुलासा

Must Read

Chemicals in Skincare Products: क्या आप हर दिन इस्तेमाल करने वाले शैम्पू, बॉडी लोशन, या साबुन को सुरक्षित मानते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए चौंकाने वाली हो सकती है. हाल ही में (Environmental Science and Technology Letters) में प्रकाशित एक अध्ययन से पता चला है कि, कई पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में फॉर्मेल्डिहाइड नामक एक खतरनाक रसायन पाया जाता है, जिसे कैंसर पैदा करने वाला माना गया है। 

जानकारी के मुताबिक, लॉस एंजेलेस में रहने वाली 70 महिलाओं के साथ यह रिसर्च की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने एक मोबाइल ऐप के जरिए अपने उपयोग किए जाने वाले प्रोडक्ट्स की फोटो और इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट साझा की. नतीजा यह निकला कि, 53% महिलाएं ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल कर रही थीं. जिनमें फॉर्मल्डिहाइड या उससे निकलने वाले रसायन मौजूद थे.चिंता की बात यह है कि, इनमें से कई प्रोडक्ट्स महिलाएं रोजाना या हफ्ते में कई बार इस्तेमाल करती थीं. 

ये भी पढ़े- हार्ट अटैक आने से 2 दिन पहले दिखते हैं ये लक्षण, समय रहते हो जाएं सतर्क

फॉर्मल्डिहाइड क्या है और यह क्यों खतरनाक है?

फॉर्मल्डिहाइड एक ऐसा रसायन है जो प्रोडक्ट्स को ज्यादा दिनों तक टिकाऊ बनाने के लिए डाला जाता है. ये शैम्पू, बॉडी लोशन, फेस क्रीम, साबुन और यहां तक कि, आईलैश ग्लू जैसे उत्पादों में भी इसकी मौजूदगी पाई गई है. अमेरिका की (Environmental Protection Agency) पहले ही इस रसायन को “मानव स्वास्थ्य के लिए जोखिम” घोषित कर चुकी है. इसका लंबे समय तक संपर्क में रहना त्वचा और आंखों को नुकसान पहुंचा सकता है और कई मामलों में यह कैंसर का कारण भी बन सकता है. 

दरअसल, इस रिसर्च से एक और गंभीर मुद्दा सामने आया है. रंगभेद और सौंदर्य उत्पादों में विषाक्त रसायनों की उच्च उपस्थिति होना. पहले भी यह बात सामने आ चुकी है कि, हेयर स्ट्रेटनिंग प्रोडक्ट्स में खतरनाक रसायन ज्यादा होते हैं और इनका उपयोग ज्यादातर ब्लैक और रंगीन त्वचा वाली महिलाएं करती हैं. लेकिन अब यह साफ हो गया है कि, सिर्फ हेयर प्रोडक्ट ही नहीं, बल्कि अन्य ब्यूटी प्रोडक्ट्स में भी कैंसर की वजह बन सकते हैं. 

महिलाओं को क्या करना चाहिए? 

किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके इंग्रेडिएंट्स जरूर पढ़ें. अगर उसमें DMDM Hydantoin, Quaternium-15 जैसे तत्व हैं, तो उन्हें नजरअंदाज न करें,  ये केमिकल वाले प्रोडेक्ट हो सकते हैं.

आयुर्वेदिक या हर्बल विकल्पों को प्राथमिकता दें, जो बिना हानिकारक रसायनों के बनाए जाते हैं. 

जिन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल रोजाना किया जाता है, उन्हें लेकर आपको ज्यादा ध्यान देना होगा. क्योंकि हर रोज इस्तेमाल में ली जाने वाली कोई भी प्रोडेक्ट आपकी स्किन और स्वास्थ के लिए हानिकारक हो सकता है. 

यह अध्ययन न सिर्फ एक वैज्ञानिक चेतावनी है, बल्कि महिलाओं की सेहत और बाजार में मौजूद सौंदर्य उत्पादों की पारदर्शिता पर एक बड़ा सवाल भी खड़ा करता है. जो चीजें हमें सुंदर और साफ-सुथरा दिखाने का वादा करती हैं, वही हमारे स्वास्थ्य के लिए धीमा जहर बन सकती हैं. महिलाओं के लिए अब समय आ गया है कि, वे अपने सौंदर्य उत्पादों के बारे में सजग हों और सुरक्षित विकल्पों की ओर कदम बढ़ाएं. 

यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -