Chanakya Niti: खर्चा कम और बचत ज्यादा, ऐसे लोगों को सफल होने से भला कौन रोक सकता है

Must Read

Chanakya Motivational Quotes: चाणक्य ने मौर्य साम्राज्य को खड़ा करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. इसके साथ वे राजनीति शास्त्र की भी शिक्षा देते थे और इनकी “चाणक्य नीति ” पूरे विशव में लोकप्रिय है. 

चाणक्य की 10 अनमोल बातें-

  • कमजोरी को छुपा कर रखना- आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में बताया कि व्यक्ति को कभी भी अपनी कमजोरी किसी के सामने उजागर नहीं करनी चाहिए  क्योंकि अगर उसने उजागर कर दी तो दूसरा व्यक्ति उसका फायदा उठा सकता है और लाभ पा सकता है . वह हमेशा उससे एक कदम आगे ही रहेगा .
  • खर्चा सोच समझ कर करना– चाणक्य ने अपनी नीति में बताया कि व्यक्ति को हमेशा मुशिकल समय के लिए धन का संग्रह करना चाहिए ताकि कोई परेशानी आने पर वह उसका इस्तेमाल कर सके . जैसे- अगर किसी व्यक्ति को  अपने जीवन में बड़ी बीमारी हो गई  तो अस्पताल के खर्च के लिए उसके पास इतना धन होना चाहिए जिससे वह वापस से अपने पैरों पर खड़ा हो सके.
  • मूर्ख व्यक्ति से ना लड़े– मूर्ख व्यक्ति से विवाद में समय खराब होता है और इससे व्यक्ति की छवि पर भी बुरा असर पड़ता है. लोग उसके साथ आपको भी मूर्ख समझने लग जाते है .
  • अनजान लोगों से सावधान रहें–  चाणक्य ने बताया कि जो लोग किसी को दुख में देखकर खुश होते है ऐसे लोग कर कभी विशवास नहीं करना चाहिए क्योंकि वह हमेशा धोखा देते है . इसलिए ऐसे लोगों को वहीं बातें बताएं जो सभी से साझा कर सकते हो.
  • लक्ष्य किसी को ना बताएं– लक्ष्य व्यक्ति के जीवन में सबसे जरुरी है. इसलिए किसी को अपना लक्ष्य नहीं बताना चाहिए क्योंकि कई बार लोग इससे आपके रास्ते में अड़चन पैदा कर देते है और फायदा भी उठा सकते है.  
  • कर्तव्य और धर्मनिष्ठ रहें– चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हमेशा कर्तव्यपूर्ण रहना चाहिए यही सच्चा धर्म होता है और इसके साथ ईमानदारी को जीवन में ढालना चाहिए . झूठ ओर हिंसा का मार्ग कभी नहीं अपनाए.
  • आत्मनिर्भरता पर विशवास– व्यक्ति को अपना काम स्वयं और  किसी पर अपने से ज्यादा विशवास नहीं करना चाहिए . दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जो इंसान नहीं कर सकता बस उसके लिए दृढ़निशचयता और स्वयं के प्रति ईमानदारी चाहिए .
  • मित्रता बनाते वक्त सावधान रहें- व्यक्ति के जीवन में एक अच्छा मित्र होना सबसे आवशयक है  . मित्रता व्यक्ति के जीवन को सरल बनाता है और उसको जीने का नया आयाम देता है . लेकिन कई बार बुरे मित्र भी मिल जातें है इसलिए सावधान रहना चाहिए .
  • शिक्षा पर ध्यान देना– शिक्षा व्यक्ति के जीवन की सबसे बड़ी कुंजी है . जीवन को आगे बढ़ाने में यह अतिआवशयक है और एक शिक्षक को हर जगह सम्मान के भाव से देखा जाता है . किताब व्यक्ति की सबसे अच्छी दोस्त  भी हैं.
  • अवसर को जीत में बदलना– आचार्य चाणक्य के अनुसार , अवसर हर किसी को मिलता है लेकिन बुद्धिमान व्यक्ति उसे पहचानता है और उसका सही समय पर सदुपयोग करता है. उसको अवसर की तलाश नहीं करनी पड़ती,  अवसर खुद उसके पास आता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -