Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि में माता दुर्गा को लौंग चढ़ाने का महत्व और इसके चमत्कारी लाभ

Must Read

Chaitra Navratri 2025: हिंदू धर्म में नवरात्रि का पर्व बहुत ही शुभ माना जाता है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. भक्त देवी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय अपनाते हैं. उन्हीं में से एक उपाय हैमां दुर्गा को लौंग चढ़ाना. क्या आपने कभी सोचा है कि पूजा में लौंग चढ़ाने का इतना महत्व क्यों है? इससे क्या लाभ होते हैं? आइए जानते हैं इसके पीछे की धार्मिक मान्यताएं और लाभ.

लौंग का धार्मिक महत्व: हिंदू धर्म में लौंग को शुभ और पवित्र माना जाता है. इसे पूजा-पाठ और हवन में विशेष रूप से इस्तेमाल किया जाता है. इसकी तेज सुगंध से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. मान्यता है कि मां दुर्गा की कृपा पाने के लिए लौंग अर्पित करना बहुत लाभदायक होता है.

लौंग चढ़ाने के लाभ:

  • नकारात्मक ऊर्जा का नाश – लौंग की तीखी खुशबू वातावरण को शुद्ध करती है और बुरी शक्तियों को दूर भगाती है.
  • धन प्राप्ति– मां दुर्गा को लौंग चढ़ाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है और समृद्धि आती है.
  • रोगों से मुक्ति – लौंग में औषधीय गुण होते हैं, जिससे इसे चढ़ाने से बीमारियां दूर होने का विश्वास किया जाता है.
  • मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं – माता रानी को लौंग अर्पित करने से इच्छाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-शांति आती है.
  • सुरक्षा– लौंग बुरी नजर और नकारात्मक शक्तियों से बचाव करती है.

लौंग चढ़ाने की विधि:

  • एक लाल कपड़े में कुछ लौंग लपेट लें.
  • इस लाल कपड़े को माता दुर्गा के चरणों में रखें.
  • आप लौंग को घी में भूनकर भी चढ़ा सकते हैं.
  • लौंग चढ़ाते समय मन में माता दुर्गा का ध्यान करें.

मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए लौंग के उपाय:

  • धन प्राप्ति के लिए– एक लाल कपड़े में2 लौंग, 5 इलायची और 5 सुपारीबांधकर मां दुर्गा को चढ़ाएं.
  • नौकरी और प्रमोशन के लिए– रोजाना लौंग का एक जोड़ा अपने सिर के ऊपर से 7 बार घुमाकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें.
  • राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए– हर रोज शिवलिंग पर लौंग का एक जोड़ा चढ़ाएं.
  • नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए– घर में रोजाना लौंग और कपूर जलाकर उसकी धूप पूरे घर में फैलाएं.

नवरात्रि में लौंग चढ़ाना एक आसान और प्रभावी उपाय है जिससे मां दुर्गा की कृपा प्राप्त की जा सकती है. यह न केवल आध्यात्मिक रूप से लाभकारी है बल्कि जीवन में सुख, समृद्धि और शांति भी लाता है. इस नवरात्रि, मां दुर्गा को लौंग अर्पित करें और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन की समस्याओं का समाधान पाएं.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -