खर्चों में वृद्धि और आय में कमी के कारण आर्थिक दिक्कत आएगी, पढ़ें पूरा वीकली राशिफल

Must Read

Capricorn Weekly Horoscope 6 to 12 April 2025: मकर राशि चक्र की दसवीं राशि है. इसके स्वामी शनि ग्रह है. जानते हैं मकर राशि (Makar Rashi) वाले जातकों के लिए यह नया सप्ताह यानी 6 से 12 अप्रैल 2025 तक का समय कैसा रहेगा और आपको समस्याओं से बचने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.

ज्योतिषाचार्य (India Best Astrologer) से जानें मकर राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल विस्तार से (Makar Saptahik Rashifal 2025)-

मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा ज्यादा ही आपाधापी भरा रहने वाला है. इस सप्ताह आपके सिर पर कामकाज का अतिरिक्त बोझ आ सकता है. कार्यक्षेत्र में शुभचिंतकों का समय पर सहयोग और समर्थन न मिलने पर आपका मन थोड़ा हताश और निराश रह सकता है. सप्ताह की शुरुआत में कामकाज की मुश्किलों के साथ खराब सेहत भी आपकी चिंता का कारण बनेगी.

इस दौरान आप किसी भी शारीरिक समस्या को इग्नोर न करें और उसका समय पर इलाज करवाएं अन्यथा उसके कारण आपको अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. वित्तीय दृष्टि से यह सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव लिए रहने वाला है. सप्ताह के पूर्वार्ध में अचानक से कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं.

इस दौरान आपको सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर जेब से अधिक धन खर्च करना पड़ सकता है. कुल मिलाकर खर्चों में वृद्धि और आय में कमी होने के कारण आर्थिक दिक्कत बनी रहेगी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को जोखिम भरे निवेश से बचने की आवश्यकता है.

इस सप्ताह लेनदेन करते समय सावधानी बरतें तथा अपने कागजी कार्य समय पर निबटाएं. प्रेम-प्रसंग में उतावलेपन से बचें तथा सामाजिक मर्यादा का ख्याल रखें.

उपाय: शिवाष्टकं का पाठ करें.

Hanuman Janmotsav 2025: राम नवमी के बाद हनुमान जन्मोत्सव कब ? बजरंगबली को ऐसे करें प्रसन्न

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -