बर्ड फ्लू होने के बाद सबसे पहले दिखते हैं ये लक्षण, जानें कितनी जानलेवा है ये बीमारी

Must Read

गोरखपुर के चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू यानी एवियन इन्फ्लूएंजा से बाघिन की मौत के बाद हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे में यूपी के कई चिड़ियाघर बंद किए जा चुके हैं. बर्ड फ्लू वायरल इंफेक्शन है, जो मुख्य रूप से पक्षियों को प्रभावित करता है. अहम बात यह है कि यह वायरस इंसानों में भी फैल सकता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और हालिया रिसर्च में यह बात सामने आई है कि बर्ड फ्लू के कुछ वैरिएंट्स जैसे H5N1 बेहद घातक हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि बर्ड फ्लू होने के बाद सबसे पहले कौन-से लक्षण नजर आते हैं और यह बीमारी कितनी जानलेवा है?

ऐसे होते हैं बर्ड फ्लू के शुरुआती लक्षण

बर्ड फ्लू का इंफेक्शन इंसानों में तब होता है, जब वे संक्रमित पक्षियों के कॉन्टैक्ट में आते हैं. इसके लक्षण आमतौर पर इंफेक्शन होने के बाद 2 से 8 दिन में नजर आने लगते हैं. लेटेस्ट रिसर्च पर गौर करें तो बर्ड फ्लू के शुरुआती लक्षण मौसमी फ्लू से मिलते-जुलते होते हैं, जिससे इसे पहचानना मुश्किल हो सकता है. अब आपको बर्ड फ्लू के लक्षण बताते हैं. 

तेज बुखार: बर्ड फ्लू का सबसे पहला और आम लक्षण तेज बुखार है. यह 38 डिग्री सेल्सियस यानी 100.4 डिग्री फॉरेनहाइट से ज्यादा हो सकता है. यह बुखार अचानक शुरू होता है और शरीर को कमजोर करता है. 

सूखी खांसी और गले में खराश: मरीज को लगातार सूखी खांसी और गले में खराश की दिक्कत हो सकती है. दरअसल, यह वायरस रेस्पिरेट्री सिस्टम यानी श्वसन तंत्र पर हमला करता है.

मांसपेशियों में दर्द और सिरदर्द: बर्ड फ्लू होने पर मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द की शिकायत होती है. वहीं, तेज सिरदर्द भी शुरुआती लक्षणों में शामिल है.

थकान और ठंड लगना: मरीज को अत्यधिक थकान, ठंड लगना, और कभी-कभी पसीने की समस्या हो सकती है.

सांस लेने में तकलीफ: कुछ मामलों में शुरुआती दिनों में ही सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. यह बीमारी के गंभीर होने का संकेत है.

पेट की समस्याएं: बर्ड फ्लू से पीड़ित कई मरीज दस्त, पेट दर्द और उल्टी से परेशान रहते हैं. हालांकि, ऐसे लक्षण कम नजर आते हैं.

कितना खतरनाक होता है बर्ड फ्लू?

बर्ड फ्लू के लक्षणों को नजरअंदाज करना घातक हो सकता है. 2025 की एक स्टडी में बताया गया है कि बर्ड फ्लू के H5N1 वैरिएंट के शुरुआती लक्षणों से संक्रमित लोगों की हालत 48 घंटे में बिगड़ने लगती है, जिससे निमोनिया और मल्टी-ऑर्गन फेल्यर जैसी दिक्कतें बढ़ जाती है. कई मामलों में तो मरीजों की मौत भी हो चुकी है. लेटेस्ट रिसर्च के मुताबिक, H5N1 वैरिएंट सबसे घातक है, जिसमें मृत्यु दर 50 पर्सेंट से ज्यादा हो सकती है. WHO के आंकड़ों के मुताबिक, 2023 से 2025 तक H5N1 से संक्रमित लोगों में से करीब 10 में से 6 की मौत हो गई.

ये सावधानी बरतना बेहद जरूरी

बर्ड फ्लू से बचने के लिए सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. अगर इंफेक्शन हो गया है तो आंख-नाक और मुंह को छूने से पहले हाथ साफ करें. अधपका चिकन या अंडा खाने से परहेज करें. खाना पकाने के तापमान में यह वायरस मर जाता है. ऐसे में खाना अच्छी तरह पकाएं. बीमार पक्षियों से दूरी बनाकर रखें. अगर पोल्ट्री फार्म में काम करते हैं तो PPE किट, मास्क और दस्ताने पहनें. बुखार-खांसी या सांस लेने में दिक्कत जैसे लक्षण नजर आते हैं तो डॉक्टर से तुरंत सलाह लें.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -