Hindu Population: हिंदू धर्म दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है, भारी संख्या में हिंदू धर्म को मानने वाले लोग दुनिया भर में फैले हुए हैं. कई ऐसे मुस्लिम देश भी हैं, जहां पर काफी संख्या में हिंदू निवास करते हैं लेकिन एक ऐसा मुस्लिम देश हैं जहां एक वक्त था जब हिंदूओं की आबादी बहुसंख्यक थी, उनका बोलबाला था लेकिन एक घटना के बाद धीरे-धीरे वहां हिंदू अल्पसंख्यक हो गए.
किस देश में घटी हिंदू आबादी ?
देश का बंटवारा होने से पहले पाकिस्तान भी भारत का हिस्सा हुआ करता था. उस समय वहां हिंदुओं की बड़ी आबादी थी, जो मुसलमानों के साथ मिल-जुलकर रहा करती थी लेकिन बंटवारे के बाद जब से मुस्लिम देश के रूप में पाकिस्तान का गठन हुआ, वहां हिंदू आबादी घटती गई, कई रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में रहने वाले अधिकांश हिंदू बेहद ही खराब स्तर में जी रहे हैं.
पाक में कितने हिंदू अल्पसंख्यक
पाकिस्तान में हिंदू और सिख जैसे अल्पसंख्यक समुदायों की स्थिति किसी से छिपी नहीं है. पाकिस्तान में लंबे समय से हिंदू धर्म के साथ-साथ बौद्ध धर्म और सिख धर्म का भी पतन हो रहा है. पाकिस्तान में गैर-मुसलमानों को भेदभाव और उत्पीड़न का सामना करना पड़ा है.
पाकिस्तान में हिंदुओं की अधिकांश आबादी ग्रामीण इलाकों में ही रहती है. 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में करीब 38 लाख हिंदू अल्पसंख्यक रह रहे हैं.
पाकिस्तान में हिंगलाज माता का मंदिर दर्शनीय है. ऐसा माना जाता है कि माता सती का सिर इस जगह गिरा था, इसी वजह से इस मंदिर को यहां स्थापित किया गया. ये मंदिर गुफा के आकार में पहाड़ियों के बीच बनाया गया है. नवरात्रि में यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.
पाक में यहां बड़ी संख्या में थे हिंदू
पाकिस्तान के लाहौर, कराची, मुल्तान और सिंध के इलाके में बड़ी संख्या में हिंदू रहते थे. आज भी पाकिस्तान के इन इलाकों में हिंदू आबादी के अवशेष मिल जाते हैं. हिंदुओं के नाम पर यहां मोहल्ले, हवेली, बाजार आज भी कायम हैं. मुल्तान में पहला सूर्य मंदिर था जिसे आदित्य सूर्य मंदिर के नाम से जाना जाता था. इस 10वीं शताब्दी में इस्माइली शासकों ने नष्ट कर दिया. कहते हैं कि मुल्तान का प्राचीन नाम कश्यपपुरा था. चीनी यात्री ह्वेन सांग भी 641 ईस्वी में मंदिर पहुंचा था.
पाकिस्तान के कलाश की सुंदर लड़कियों का हिंदू धर्म से क्या कोई नाता है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News