Best Face Oil : फेस ऑयल लगाने से ड्राई और डल स्किन सॉफ्ट और हेल्दी बनती है. इसे लगाने के बाद स्किन सॉफ्ट और शाइनी दिखती है. फेस ऑयल्स के हीलिंग गुण कई स्किन प्रॉब्लम्स से बचाने के साथ चेहरे की खूबसूरती बढ़ाते हैं. यही कारण है कि ज्यादातर सभी ब्यूटी एक्सपर्ट्स फेस ऑयल लगाने की सलाह देते हैं. हालांकि, इसका फायदा तभी मिलता है, जब यह आपकी स्किन टाइप के अनुसार हो. आपको उस ऑयल के फायदे पता हो. जैसे ऑलिव ऑयल और कोकोनट ऑयल स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं आपके चेहरे के लिए कौन का तेल फायदेमंद है.
यह भी पढ़ें: क्या होता है पोस्टपार्टम डिप्रेशन, जानें प्रेग्नेंसी के बाद कैसे मिलता है इससे छुटकारा
आपके चेहरे के लिए कौन सा तेल सही
1. तुलसी का तेल
ऑयली स्किन के लिए तुलसी के तेल अच्छा माना जाता है. यह इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ मुंहासों से छुटकारा दिलाता है. तुलसी का तेल (Basil Oil) स्किन का पोषण कर उसे चमकदार बनाता है. ड्राई और नॉर्मल दोनों तरह की स्किन के लिए इस तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
2. नीम का तेल
3. कुमकुमादि तेल
आयुर्वेदिक फेस ऑयल्स में चेहरे के लिए कुमकुमादि तैल बेहद फायदेमंद है। इसमें करीब 24 हर्बल अर्क होते हैं. केसर, चंदन, मंजिष्ठा, खस, दारुहल्दी, बरगद की पत्तियां और कई अन्य अर्क इस तेल को गुणकारी बनाते हैं. इस तेल को हर तरह की त्वचा पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे रात में लगाना ज्यादा फायदेमंद होता है. इस तेल को लगाने से ओपन पोर्स साफ होते हैं और डेड स्किन हटाने में मदद मिलती है.
चेहरे के लिए ये तेल भी फायदेमंद
1. नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो त्वचा को साफ और हेल्दी रखने में मदद करते हैं. इससे त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने में भी मदद मिलता है.
2. जैतून तेल में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो स्किन को डैमेज से बचाने में मदद करते हैं. इससे त्वचा में नमी बनी रहती है.
3. बादाम तेल में विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को हेल्दी और शाइनिंग बनाने में मदद करते हैं.
4. अरंडी तेल एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण की वजह से चेहरे के लिए फायेदमंद होता है.
5. लैवेंडर तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को हेल्दी और मॉइस्चराइज बनाए रखते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News