महिलाओं के लिए बालों में कलर करवाना कितना खतरनाक? जानें ये कितना सेफ

Must Read

Hair Color For Women : हेयर कलर का ट्रेंड इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. महिलाएं अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से परमानेंट, सेमी परमानेंट या टेम्परेरी हेयर कलर करा रही हैं. इससे बालों की सफेदी छिपती है और ट्रेंडी लुक भी मिलता है. हेयर कलर्स और हेयर डाईज के कई ऑप्शन मार्केट में अवेलबल हैं. इनमें से कुछ नुकसानदायक भी हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि महिलाओं के लिए बालों को कलर करवाना खतरनाक है या सेफ. आइए जानते हैं जवाब…

क्या हेयर कलर करवाना खतरनाक है

एक्सपर्ट्स के अनुसार, रेगुलर और परमानेंट हेयर कलर बालों की संरचना को बदल सकते हैं. बालों पर रेगुलर तौर पर इनका इस्तेमाल करने से क्यूटिकल्स को नुकसान पहुंचता है और बाल टूटने-झड़ने लगते हैं. इससे बाल डल और डैमेज भी हो सकते हैं. बालों को कलर करने के सेमी परमानेंट तरीका, जैसे- बालों को धोना और क्रीम लगाना, शैंपू करना परमानेंट कलर जितना हानिकारक नहीं होता है.

बालों को कलर करवाने से कितना नुकसान

1. बालों के अलावा सेहत के लिए अमोनिया हानिकारक

एक्सपर्ट्स का कहना है कि परमानेंट हेयर डाई और ब्लीच महिलाओं के बालों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. इनमें मौजूद अमोनिया बाल सुस्त-बेजान बनाते हैं. अमोनिया हेयर क्यूटिकल्स को तोड़कर रंग को उसमें जमा होने देता है. इससे एलर्जी, स्किन में जलन और सांस से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं.

2. अमोनिया फ्री डाई भी सेफ नहीं

अगर किसी हेयर डाई या हेयर कलर में अमोनिया नहीं है तो इसका मतलब ये नहीं कि यह आपके लिए सेफ है. इनमें अमोनिया की जगह मोनोएथेनॉलमाइन का इस्तेमाल होता है, जो अमोनिया की तरह की नुकसान पहुंचाता है. यह सेहत के लिए अमोनिया जितना खतरनाक नहीं है लेकिन उसी की तरह बालों को डैमेज कर सकता है.

3. बाल झड़ने लगते हैं

4. पेरोक्साइड फ्री डाई भी नुकसान

सेमी परमानेंट डाई बालों के कॉर्टेक्स को कम ही सही नुकसान पहुंचाती है. डाई या हेयर कलर में पेरोक्साइड होता है, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. यह बालों के क्युटिकल्स के तोड़कर रंग भरता है. जिससे बाल लंबे समय तक नहीं टिकते हैं. इसकी अधिकता भी खतरनाक हो सकती है.

बालों की सेफ्टी के लिए कलर करवाते समय क्या करें

1. एक्सपर्ट्स से सलाह लेकर उम्र के अनुसार ही हेयर कलर चुनें.

2. हेयर कलर या हेयर डाई की क्वालिटी से समझौता न करें.

3. हर्बल कलर ही यूज करने की कोशिश करें.

4. हेयर कलर हमेशा चेहरे, बालों की लंबाई और प्रोफेशन के हिसाब से ही कराएं.

5.  कुछ महिलाएं 1-2 दिन छोड़कर बालों को धोती हैं, इस कारण रंग ज्यादा दिन नहीं टिकता और जल्दी-जल्दी कलर करवाना पड़ता है. इसलिए बालों को जल्दी-जल्दी न धोएँ.

6. धूप में निकलने पर बालों को कवर करें.

7. कभी भी पूरे बालों पर एक साथ कलर कराने से बचें. थोड़े बालों पर कलर कराकर उसके साइड इफेक्ट्स को चेक कर सकती हैं.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

 

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -