Baba Vanga Eye Disease : ‘नास्त्रेदमस फ्रॉम द बाल्कन’ के नाम से दुनियाभर में मशहूर बाबा वेन्गा (Baba Vanga) ने कई भविष्यवाणियां की हैं. उन्होंने कहा है कि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी. अभी तक की उनकी कई भविष्यवाणियां सच भी साबित हुई हैं. बाबा वेन्गा की जब भी तस्वीर देखने पर उनकी आंखें बंद रहती हैं. उन्हें आंखों से जुड़ी एक बीमारी थी, जिसकी वजह से वह देख नहीं सकते थे. बावजूद इसके उन्होंने भविष्य में होने वाली कई घटनाओं के बारें में पहले ही बता दिया था. आइए जानते हैं किस बीमारी की वजह से बाबा वेन्गा की आंखें खराब हुई थीं, उसके लक्षण क्या हैं.
बाबा वेन्गा कौन थीं
बाबा वेन्गा बुल्गारिया की एक ब्लाइंड भविष्यवक्ता (Prophet) और आध्यात्मिक महिला थीं। उन्हें ‘नास्त्रेदमस फ्रॉम द बाल्कन’ नाम से जाना जाता है. उन्होंने 50 साल में करीब 100 भविष्यवाणियां कीं, जिनमें से ज्यादातर सच हुईं थी. उनकी कई भविष्यवाणियां क्लाइमेट और नेचुरल डिजास्टर से जुड़ी हुई थीं.रूस और यूरोप में उनका काफी सम्मान था. 1996 में 85 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.
यह भी पढ़ें : गले की नसों के लिए कितना खतरनाक है चाकू का वार, क्या हो सकती है दिक्कत
बाबा वेंगा की आंखें किस बीमारी से खराब
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, एक बार तेज आंधी में धूल और रेत की वजह से बाबा वेंगा की आंखें खराब हो गई थीं. वहीं, कुछ स्रोत बताते हैंकि बाबा वेंगा को एक्सोफ्थैल्मोस (Exophthalmos) नाम की एक बीमारी थी, जो एक ऐसी स्थिति है जिसमें आंखें अपनी सामान्य स्थिति से बाहर निकल जाती हैं. ऐसा ग्रेव्स रोग (Graves disease) नाम की एक ऑटोइम्यून बीमारी के कारण होती है, जिसमें थायराइड ग्रंथि काफी ज्यादा सक्रिय हो जाती है. इसके अलावा, कुछ अन्य स्रोतों के अनुसार, बाबा वेंगा को ग्लूकोमा (Glaucoma) नाम की बीमारी भी थी, जिसमें आंखों में दबाव बढ़ जाता है और अंधापन आ जाता है.
एक्सोफ्थैल्मोस के लक्षण
1. आंखों का बाहर निकलना
2. आंखों के आसपास की त्वचा का सूजन
3. आंखों के आसपास की मांसपेशियों का कमजोर होना
4. नजर कमजोर होना
5. आंखों में दर्द या जलन
6. आंखों के आसपास की त्वचा का लाल होना
एक्सोफ्थैल्मोस के कारण
ग्रेव्स रोग
थायराइड ग्रंथि की समस्याएं
ऑटोइम्यून बीमारियां
आंखों की चोटें
ट्यूमर या संक्रमण
ग्लूकोमा के लक्षण
आंखों में धुंधलापन
आंखों में दर्द या जलन
आंखों के आसपास की त्वचा का लाल होना
आंखों से पानी आना
कम नजर आना
रंगों को देखने में समस्या
रात में देखने में समस्या
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें : नींद के लिए खा रहे हैं गोलियां, तुरंत छोड़ दें वरना किडनी-लिवर से हाथ धो बैठेंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News