Ram Mandir Daan: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पवित्र स्थान लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है. महाकुंभ के कारण भी राम मंदिर में रोजाना लाखों लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
प्राण प्रतिष्ठा से अब तक अपने प्रिय आराध्य रामलला के लिए भक्तों ने दिलकर दान दिया. देखते ही देखते दानराशि का अंबार लग गया है. चढ़ावे के मामले में राम मंदिर देश का तीसरा सबसे बड़ा धर्म स्थल बन चुका है. आइए जानते हैं राम मंदिर में सालाना यहां कितना चढ़ावा आता है.
चढ़ावे में राम मंदिर शिरडी और वैष्णो देवी मंदिर से आगे निकला
अयोध्या नव निर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को हुई थी. तब से लेकर अब तक अयोध्या में करीब 13 करोड़ लोग दर्शन के लिए यहां आ चुके हैं.
सालाना चढ़ावे के मामले में राम मंदिर ने स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी व शिरडी साईं मंदिर को पीछे छोड़ दिया है. राम मंदिर में सालाना चढ़ावा 700 करोड़ के पार पहुंच चुका है. अनुमान के मुताबिक महाकुंभ के एक माह में लगभग 15 करोड़ से ज्यादा का दान जमा हुआ है.
दानराशि में तीसरे स्थान पर पहुंचा राम मंदिर
राम मंदिर श्रद्धालुओं की पहली पसंद बनता जा रहा है. यही कारण ही आज अयोध्या का राम मंदिर भारत के 10 महत्वपूर्ण मंदिरों में धार्मिक दान अर्जित करने वाली सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. वर्तमान में अयोध्या में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या लगभग दो से पांच लाख के बीच है.
शिरडी और वैष्णो देवी में कितना चढ़ावा ?
साईं भक्तों के लिए शिरडी का साईं मंदिर भारत का प्रमुख स्थल है. एक रिपोर्ट के अनुसार शिरडी में सलाना चढ़ावा करीब 400-450 करोड़ आता है. वहीं वैष्णो देवी मंदिर में सालाना दानराशि करीब 400 करोड़ है.
राम मंदिर की विशेषताएं
अयोध्या का राम मंदिर 2025 में पूरा बनाने की योजना है. राम मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया है. अभी मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप (श्रीरामलला सरकार का विग्रह) स्थापित है. ये मंदिर तीन मंजिला होगा और प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी. मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे. इसकी लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट होगी.
Holi 2025 Date: रंगवाली होली 2025 में किस दिन खेली जाएगी, होलिका दहन की भी जान लें सही डेट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News