April Shubh Muhurat 2025: हिंदू धर्म में ऐसा माना जाता है कि किसी भी शुभ या मांगलिक कार्य को अगर शुभ समय में किए जाए, तो वह कार्य सफल होता है, साथ ही देवी-देवताओं का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है.
अप्रैल महीने में कई शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग और नवपंचम राजयोग शामिल हैं इन योगों में शुभ कार्य करना विशेष रूप से फलदायी माना जाता है. कोई भी कार्य बिना बाधा के पूरा करने के लिए उसे शुभ समय में ही किया जाना चाहिए.
सर्वार्थ सिद्धि के लिए योग
सर्वार्थ सिद्धि के लिए अप्रैल माह की 16, 17, 20, 21, 27, 29, 30 ये तारीखें काफी शुभ हैं.
अमृत सिद्धि के लिए योग
अमृत सिद्धि के लिए आप अप्रैल माह की 16 तारीख को चुन सकते हैं.
शुभ विवाह के लिए मुहूर्त
शुभ विवाह के लिए अप्रैल माह में 16, 18, 19, 20, 21, 29, 30 की तारीख काफी शुभ हैं.
नामकरण के लिए शुभ मुहूर्त
नामकरण के लिए अप्रैल माह में 16, 20, 21, 23, 24, 25, 30 की तारीख काफी शुभ हैं. इन तारीखों में अपने बच्चों का नामकरण जरूर करें.
मुंडन के लिए मुहूर्त
मुंडन के लिए अप्रैल माह में 17, 23, 24 की तारीख काफी शुभ रहेगी. ऐसे में आप अपने बच्चों के मुंडन के लिए ये तारीखें चुन सकते हैं.
अन्नप्राशन के लिए शुभ मुहूर्त
अन्नप्राशन के लिए अप्रैल माह में 25, 30 की तारीख काफी शुभ है.
कर्णवेध के लिए शुभ मुहूर्त
कर्णवेध के लिए अप्रैल माह में 21, 26 की तारीखें काफी शुभ हैं.
उपनयन के लिए शुभ मुहूर्त
उपनयन के लिए आप अप्रैल माह की 18, 30 ये तारीखें चुन सकते हैं.
गृह प्रवेश के लिए मुहूर्त
आप नए घर में गृह प्रवेश करना चाहते हैं, लेकिन किस शुभ तारीख को यह कार्य करें समझ नहीं आ रहा है. ऐसे में गृह प्रवेश के लिए 30 अप्रैल की तारीख शुभ है.
वाहन क्रय के लिए शुभ मुहूर्त
आप नया वाहन खरीदना चाहते हैं, लेकिन शुभ तारीख के बारे में जानना चाहते हैं. आप चिंता न करें. आप अप्रैल माह की 16, 21, 23, 24, 30 इन तारीखों में वाहन खरीद सकते हैं.
प्रॉपर्टी क्रय के लिए शुभ मुहूर्त
प्रॉपर्टी खरीदने के लिए अप्रैल माह की 18, 19 ये तारीखें काफी शुभ रहेंगी.
Parshuram Jayanti 2025: आखिर भगवान परशुराम ने क्यों और किसके कहने पर की थी अपनी मां की हत्या?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News