April Fools Day Pranks : 1 अप्रैल यानी अप्रैल फूल्स डे…वो दिन जब दोस्त अपने ही दोस्त को उल्लू बनाते हैं, भाई, बहन की टांग खींचते हैं, ऑफिस में बॉस भी भूल जाते हैं कि वो बॉस है. मूर्ख दिवस (April Fools Day) पर लोग दूसरों को मूर्ख बनाकर खूब एंजॉय करते है. कई देशों में हर साल इस दिन अप्रैल फूल डे मनाया जाता है. कहीं-कहीं तो इसे ऑल फूल डे भी कहा जाता है.
अप्रैल फूल डे का मकसद ही जिंदगी में खोए हुए खुशियों को पल को वापस लाना और टेंशन फ्री होकर लाइफ जीना है. तो अगर आप भी इस दिन को खास बनाना चाहते हैं, तो कुछ मजेदार प्रैंक, फनी मैसेज और हंसाने वाली विशेज से अपनों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं, जिन्हें पढ़कर हंसी रुकने वाली नहीं है.
बेस्ट अप्रैल फूल्स डे प्रैंक्स
1. फोन स्क्रीनशॉट से फ्रेंड को झटका
अपने दोस्त के फोन में जाकर स्क्रीनशॉट लें और उसे वॉलपेपर बना दें. फिर सारे ऐप्स को हटा दें. बेचारा स्क्रीन को 10 मिनट तक ताड़ता रहेगा और बोलेगा ओह ‘मेरा तो फोन ही हैंग हो गया यार’
2. ओए शादी पक्की हो गई तेरी
किसी भी सिंगल फ्रेंड या भाई-बहन के नाम से घरवालों को कॉल करके बोलें – बधाई हो! शादी पक्की हो गई. फिर देखिए कैसे उसके चेहरे की हवाईयां उड़ती हैं.
3. ब्रेकिंग न्यूज वाला प्रैंक न भूलें
अपने फ्रेंड्स या बहन या भाई के नाम नकली न्यूज बनाइए. उसे 2025 का सबसे आलसी इंसान घोषित किया गया. फिर उसे सेंड करके कहिए, भाई, तेरी न्यूज टीवी पर आ गई.
4. सैलरी क्रेडिटेड मैसेज का जादू
अपने जॉब वाले यानी ऑफिस के कलीग को फेक मैसेज सेंड करिए, जैसे ‘आपके अकाउंट में 50,000 क्रेडिट किए गए हैं.’ फिर देखिए कैसे वो पहली बार अपनी किस्मत को थैंक्यू कहेगा.
अप्रैल फूल्स डे पर Best Wishes
1. आज का दिन तुम्हारे नाम, क्योंकि बिना मेहनत के अप्रैल फूल बनने का यही सही मौका है. Happy April Fools Day 2025
2. आज का दिन उन सभी लोगों के लिए समर्पित है जो पूरे साल अप्रैल फूल जैसे रहते हैं. हैप्पी अप्रैल फूल्स डे 2025
3. आज तुम्हारे लिए एक गुड न्यूज़ है, तुम पहले से ही अप्रैल फूल हो. Happy April Fools Day 2025
4. भगवान करें कि तुम्हारा अप्रैल फूल्स डे भी उतना ही शानदार हो, जितना तुम्हारा दिमाग… जो कभी काम नहीं करता. Happy April Fools Day 2025
अप्रैल फूल्स डे पर Funny Images
1. एक चूहे की फोटो पर लिखें- ‘तेरी शक्ल देखकर अप्रैल फूल डे का नाम बदलने का मन कर रहा है.’ इस फोटो को क्लोज फ्रेंड को भेज दें.
2. किसी गधे की फोटो पर लिखें – ‘भाई, तेरा कस्टमाइज्ड अवतार’…इस इमेज को बहन अपने भाई को भेज सकती हैं.
3. किसी खाली जेब की तस्वीर भेजें और लिखें- ‘भाई, तेरी सैलरी का हाल अप्रैल में भी वैसा ही है’ इस मैसेज को किसी फ्रेंड को सेंड कर सकते हैं.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News