Fitkari for Skin : हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि उसकी स्किन बेदाग और निखरी हो. लेकिन आज के समय में बढ़ते प्रदूषण, धूल-मिट्टी, गलत खान-पान और तनाव के कारण स्किन पर दाग-धब्बे और झुर्रियां नजर आने लगती हैं. ऐसे में प्राकृतिक उपाय सबसे सुरक्षित और असरदार होते हैं. फिटकरी और नारियल तेल का मिश्रण स्किन के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. यह न सिर्फ दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है, बल्कि स्किन को टाइट और जवां भी बनाए रखता है.
स्किन को करे टाइट
फिटकरी में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को टाइट करने और झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं. यह स्किन में कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देता है, जिससे आपकी स्किन की झुर्रियां और फाइन लाइंस कम हो सकते हैं. इससे आपकी त्वचा जवां बनी रहती है.
दाग-धब्बों को करे कम
फिटकरी प्राकृतिक रूप से डेड स्किन सेल्स हटाने का काम करती है, जिससे स्किन को गहराई से साफ और बेदाग नजर आती है. इतना ही नहीं, नारियल तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई त्वचा को पोषण देते हैं और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करते हैं.
यह भी पढ़ें : क्या होंठों पर भी हो सकता है कैंसर? जानें बचने के लिए क्या करें
मुंहासों से राहत
फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा से बैक्टीरिया को हटाकर मुंहासों की समस्या को कम करते हैं. नारियल तेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसमें नमी बनाए रखता है, जिससे स्किन काफी हेल्दी नजर आती है.
कैसे करें फिटकरी और नारियल तेल का इस्तेमाल?
फिटकरी और नारियल तेल का पेस्ट
इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले एक छोटा टुकड़ा फिटकरी लें और इसे पीसकर पाउडर बना लें. अब इसमें 1 चम्मच नारियल तेल मिलाएं. इसके बाद इस पेस्ट को हल्के हाथों से चेहरे पर लगाएं और 5-10 मिनट तक मसाज करें. अब इसे कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
टोनर के रूप में इस्तेमाल
टोनर के रूप में प्रयोग करने के लिए आधा कप पानी में थोड़ा सा फिटकरी घोल लें. इसमें कुछ बूंदें नारियल तेल की डालें. अब इस मिश्रण को एक स्प्रे बॉटल में भरकर टोनर की तरह इस्तेमाल करें. इससे कुछ ही दिनों में आपकी स्किन बेदाग और निखरी नजर आ सकती है.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News