पतले बालों से छुटकारा दिलाएगा नारियल तेल, बस मिलाकर लगा लें ये हरा पत्ता

Must Read

Thin Hair Remedy Natural : आजकल बाल झड़ने और पतले होने की समस्या आम हो गई है. इसका मुख्य कारण तनाव, गलत खानपान, प्रदूषण और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना है. अगर आपके बाल काफी झड़ रहे हैं, तो घरेलू उपाय सबसे सुरक्षित और प्रभावी साबित हो सकते हैं. पतले बालों की परेशानी को दूर करने के लिए नारियल तेल और करी पत्ते का कॉम्बिनेशन आपके लिए बेस्ट हो सकता है. आइए जानते हैं कैसे?

नारियल तेल बालों के लिए है खास

नारियल तेल बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देता है. इसमें मौजूद फैटी एसिड और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प की सफाई करते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं. इससे बालों की ग्रोथ में सुधार होता है और टूटने वाले, कमजोर बाल मजबूत होते हैं.

करी पत्ता है बालों के लिए बेस्ट

करी पत्ता में विटामिन ए, बी, सी, और ई के साथ-साथ आयरन, कैल्शियम और अमीनो एसिड पाए जाते हैं. ये बालों के रोमछिद्रों को एक्टिव करते हैं और नए बाल उगने में मदद करते हैं. इसके अलावा यह समय से पहले सफेद होने वाले बालों की समस्या को भी रोकता है.

कैसे बनाएं पतले बालों के लिए असरदार तेल?

आवश्यक सामग्री

  • नारियल तेल – 3 से 4 टेबलस्पून
  • ताजे करी पत्ते – 10 से 12

बनाने की विधि

एक पैन में नारियल तेल डालकर गर्म करें. इसमें करी पत्ते डालें और तब तक पकाएं जब तक पत्ते काले न हो जाएं. अब गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें. तैयार तेल को छानकर किसी कांच की बोतल में भर लें.

उपयोग कैसे करें?

सप्ताह में 2 से 3 बार इस तेल को स्कैल्प और बालों पर लगाएं और अच्छी तरह से  मालिश करें. इस तेल को बालों में कम से कम 1 घंटे तक लगा रहने दें या रातभर छोड़ दें. फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें. 

बालों के लिए करी पत्ता और नारियल तेल के फायदे

  • यह बालों की जड़ें मजबूत करता है. 
  • इससे आपके बालों का घनत्व बेहतर हो सकता है. 
  • यह हेयर फॉल को कम करने में प्रभावी हो सकता है. 
  • साथ ही बालों को चमकदार और हेल्दी बनाए रखता है. 

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -