Anuradha Nakshatra: ज्योतिष शास्त्र में 27 नक्षत्र बताए गए हैं. ग्रहों की चाल से जहां व्यक्ति के जीवन पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता तो वहीं नक्षत्रों की गणना से व्यक्ति के स्वभाव और जीवनशैली पर असर होता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार आकाश में तारा समूह को नक्षत्र कहा जाता है.
आज हम बात कर रहे हैं अनुराधा नक्षत्र की जो सभी नक्षत्रों में 17वें स्थान पर आता है. अनुराधा नक्षत्र के बार में जानते हैं, इस नक्षत्र में जन्में लोगों के व्यक्तित्व, स्वभाव और जीवन से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में.
अनुराधा नक्षत्र
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस नक्षत्र का स्वामी शनि है जबकि इसके चारों चरण वृश्चिक राशि होता है, राशि के स्वामी मंगल है. इस नक्षत्र में पैदा हुए लोगों पर मंगल का भी प्रभाव रहता है. अनुराधा नक्षत्र के जातक की राशि वृश्चिक, राशि स्वामी मंगल, वश्य कीट, वर्ण ब्राह्मण, महावैर योनि श्वान, योनि मृग, गण देव तथा नाड़ी मध्य है.
अनुराधा नक्षत्र में जन्मा व्यक्ति
- ज्योतिष शास्त्र में अनुसार इस नक्षत्र में जिन लोगों का जन्म होता है वह आमतौर पर उत्साही, लगनशील, दृढ़ निश्चयी, जिद्दी, साहसी और अति महात्वाकांक्षी होते हैं.
- ये बहुत छोटी उम्र में ही धन कमाना शूरू कर देते हैं. किसी भी मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकलने का चमत्कारी हुनर इनमें होता है.
- कई बार ये दोहरे विचारों के शिकार भी हो सकते हैं. इस कारण ये हर मामले में काफी सोच-विचार करते हैं.
- खुलकर बोलने के कारण इनके कम दोस्त बनते हैं लेकिन ये अपने दोस्तों के लिए कुछ भी कर सकते हैं.
- अनुराधा नक्षत्र में जन्मे लोग को ज्योतिषी, फोटोग्राफर,वैज्ञानिक, गणितज्ञ, डेटा एक्सपर्ट और अंकशास्त्र विशेषज्ञ बनते हैं.
- महिलाओं की बात करें तो ये हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहती हैं.
- टीम लीडर, नेता या फिर नेतृत्व वाले कार्यों में इन्हें सफलता मिलती है.
- वहीं नकारात्मक पहलू की बात करें तो पुरुष अति आलोचनात्मक, बेचैन और क्रोधी होते हैं. महिलाएं काफी अपेक्षा रखने वाली होती हैं.
Chaitra Navratri 2025: शक्ति की उपासना का महोत्सव है चैत्र नवरात्रि, मां दुर्गा के किन रुपों की होती है पूजा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,
English News