Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सिर्फ सोना नहीं मिट्टी भी चमकाएगा भाग्य, खरीद लाएं ये चीज

Must Read

Akshaya Tritiya 2025: बुधवार 30 अप्रैल 2025 को आज अक्षय तृतीया है. मान्यता है कि आज के दिन खरीदी गई वस्तु में अक्षय वृद्धि यानि कभी समाप्त न होने वाली वृद्धि होती है. इसलिए अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी के आभूषणों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है.

लेकिन सोने का बढ़ता भाव (Gold Rate Today) हर किसी के बजट में नहीं है. खासकर इन दिनों सोने (Gold) के भाव में जबदस्त बढ़ोतरी देखी गई, ऐसे में हर कोई सोना नहीं खरीद सकता. लेकिन अक्षय तृतीया पर सोना ही नहीं बल्कि मिट्टी की चीजें खरीदकर भी आप अपना भाग्य चमका सकते हैं. इसकी कीमत भी कम होती है और हर कोई इसे आसानी से प्राप्त कर सकता है.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास बताते हैं कि अक्षय तृतीया पर मिट्टी की कुछ चीजें खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इसलिए आप अक्षय तृतीया पर इन चीजों की खरीदारी कर सकते हैं. इतना ही नहीं, अक्षय तृतीया पर मिट्टी की इन चीजों को खरीदना परंपरा से भी जुड़ा है.

अक्षय तृतीया पर खरीदें मिट्टी का घड़ा


अक्षय तृतीया पर मिट्टी का घड़ा या मिट्टी से बनी वस्तुओं की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. यही कारण है कि आज के दिन जितनी भीड़ ज्वेलरी शॉप पर होती है, उतनी ही भीड़ कुम्हार के दुकानों पर भी होती है. ज्योतिष के अनुसार मिट्टी का संबंध मंगल ग्रह से होता है, जोकि साहस और पराक्रम के कारक हैं. इसलिए अक्षय तृतीया पर मिट्टी के बर्तन की खरीदारी शुभ मानी जाती है. मिट्टी की वस्तु खरीदने से कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है, कर्ज से मुक्ति मिलती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

इसके अलावा आप आज के दिन तांबे के बर्तन, रूई, हल्दी की गांठ आदि की भी खरीदारी कर सकते हैं. बता दें कि अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को खरीदारी के लिए दोपहर 2:12 तक का ही समय रहेगा. इसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जाएगी.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -