11 अप्रैल 2025 को बन रहा है एक ऐसा दुर्लभ योग, जो सालों में एक बार आता है!

Must Read

11 April 2025 Ko Kya Hai: 11 अप्रैल 2025…एक आम दिन नहीं है. ये दिन ग्रहों की रहस्यमयी चाल, नक्षत्रों की ताकत और चंद्र-केतु के संगम से इतना शक्तिशाली बन गया है कि अगर ध्यान नहीं दिया, तो एक बड़ा मौका हाथ से निकल सकता है.

पंचांग के अनुसार इस दिन पांच-पांच बड़े योग एक साथ बन रहे हैं, जिनमें वाशि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, आनन्दादि योग और मालव्य योग शामिल हैं. और खास बात ये कि चतुर्दशी तिथि पर ये सारे योग चंद्र-केतु ग्रहण दोष के साथ टकरा रहे हैं, यानी अगर सही समय पर सही कदम उठाया जाए तो भाग्य चमक सकता है.

  1. बुधादित्य योग- तेज, तर्क और तरक्की का संकेत
    बुध और सूर्य की युति इस दिन आपकी सोच को तीव्र और निर्णायक बनाएगी. सरकारी क्षेत्र, शिक्षा, और व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए सुनहरा मौका.
  2. वाशि योग- पैसे और प्रतिष्ठा की बरसात
    अगर आपने कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करना सोचा है तो इस दिन का लाभ उठाएं. ये योग धन-संपत्ति बढ़ाने वाला है.
  3. मालव्य योग- इन 4 राशियों पर विशेष कृपा बरसती दिख रही है- मिथुन, कन्या, धनु, मीन राशि. इन राशि वालों कों को शुक्र के इस दिव्य योग से लाभ मिलेगा, वैवाहिक जीवन, सौंदर्य, भौतिक सुख और कला के क्षेत्र में सफलता.
  4. चंद्र-केतु ग्रहण दोष- एक चेतावनी भी छिपी है! ये दोष भावनाओं में उठापटक लाता है. खासकर कन्या राशि में चंद्रमा होने से तनाव, भ्रम, और अनजानी चिंता घेरे रख सकती है. ध्यान, मंत्रजप और शिवपूजन इसका समाधान है.

शुभ मुहूर्त और राहुकाल- कब क्या करें? (11 April 2025 Shubh Muhurat)

  • 08:15-10:15 AM लाभ-अमृत चौघड़िया खरीदारी, नया कार्य शुरू कर सकते हैं.
  • 10:30-12:00 PM राहुकाल में कोई शुभ कार्य न करें.
  • 01:15-02:15 PM शुभ चौघड़िया यात्रा, निवेश, साक्षात्कार के लिए उत्तम.

क्या करें, क्या न करें
क्या करें: श्री सूक्त, चंद्र बीज मंत्र या रुद्राभिषेक. आर्थिक निवेश या डील साइन करना (शुभ चौघड़िया में), ध्यान और मेडिटेशन से दिन शुरू करें.

क्या न करें: राहुकाल में कोई नया कार्य न करें. तीव्र प्रतिक्रिया या गुस्से में कोई निर्णय लेने से बचें. झूठ बोलना या धोखा देना- चंद्र-केतु का दोष उल्टा असर देता है. इसलिए सावधान रहें.

इन राशियों के लिए क्यों बन रहा है ये दिन खास? (Rashifal 11 April 2025)

  1. मिथुन राशि: विदेश यात्रा, नई नौकरी या उच्च शिक्षा का योग. बुद्धि तेज, संवाद प्रभावशाली.
  2. कन्या राशि: चंद्रमा और केतु का संयोग – भावनात्मक रूप से संवेदनशील लेकिन आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार.
  3. धनु राशि: बड़े लेवल की डील, नेटवर्किंग और प्रसिद्धि मिलने के योग.
  4. मीन राशि: कलात्मक क्षेत्र, अध्यात्म और रोमांस में सुखद संकेत. पुराने मित्र से मुलाकात संभव.

शक्तिशाली योग, कभी-कभी ही बनते हैं! (What is special on 11 April 2025?)
11 अप्रैल 2025 को एक साथ इतने शक्तिशाली योग विरले ही बनते हैं. जहां एक तरफ राहुकाल और ग्रहण दोष जैसी चेतावनियां हैं, वहीं दूसरी तरफ मालव्य, बुधादित्य और वाशि योग जैसे अवसर भी हैं. समझदारी, संयम और सही समय पर उठाया गया कदम आपके भाग्य को बदल सकता है.

lifestyle, hindi lifestyle news, hindi news, hindi news today, latest hindi news, hindi news, hindi news today,

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -