निशिकांत दुबे की विवादित टिप्पणी के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, PM मोदी से की ये मांग

Must Read

Congress Protest: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के विवादित बयान को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस ने आज मंगलवार (22 अप्रैल, 2025) को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा, ‘बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का भारत के मुख्य न्यायाधीश और सर्वोच्च न्यायालय पर दिया गया बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की नींव पर सीधा प्रहार है.’
दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा ने कहा, ‘न्यायपालिका पर इस प्रकार के हमले सीधे तौर पर प्रधानमंत्री के इशारों पर हो रहे हैं, जो यह दर्शाता है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश चल रही है. निशिकांत दुबे के बयान को उनका निजी बयान बताकर बीजेपी ने अपना पल्ला झाड़ने की जो कोशिश की है उससे ये तथ्य कतई नहीं बदलने वाला कि मोदी जी के करीबी सांसद ने इस देश के CJI को मोदी जी की नाकामियों के लिए जिम्मेदार बताया है. अगर बीजेपी का इस बयान से कोई लेना देना नहीं है तो सभी तक निशिकांत दुबे को पद से बर्खास्त क्यों नहीं किया है’?
‘बीजेपी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री मोदी माफी मांगें’उन्होंने कहा, ‘निशिकांत दुबे जैसे लोग संसद ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी खतरा है, इन जैसे लोगों को इनके विवादित बयानों के लिए सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. ये सदन में महिला सांसदों से लेकर देश की जनता तक के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर चुके हैं, लेकिन बस अब और नहीं. हम यह मांग करते है कि बीजेपी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री मोदी अपने सांसदों के इन बयानों के लिए देश की जनता और सर्वोच्च न्यायालय से माफी मांगे. बीजेपी अगर सही में इन बयानों से कोई सरोकार नहीं रखती है तो तुरंत ऐसे आदमी को शो कॉज नोटिस भेजे और अपनी पार्टी से बर्खास्त करें.’
इस दौरान प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा समेत अनेकों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने निशिकांत दुबे का पुतला जलाया. दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को युवा कांग्रेस के कार्यालय के बाहर ही गेट पर रोक दिया. 
ये भी पढ़ें:
निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, याचिकाकर्ता बोले- अवमानना का केस चले

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -