पीएम मोदी का वादा, LG का आदेश… दिल्ली में बीजेपी की सरकार गठन से पहले ही यमुना की सफाई शुरू

Must Read

Yamuna Clean Up Begins In Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान यमुना नदी की सफाई बड़ा चुनावी मुद्दा था. चुनावों में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिना समय गवाएं यमुना को साफ करने का काम शुरू कर दिया. नई सरकार का गठन अभी बाकी है, लेकिन उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना और राष्ट्रीय राजधानी के मुख्य सचिव के बीच हुई बैठक के बाद रविवार (15 फरवरी, 2025) को यमुना सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है.
इस अभियान में कचरा हटाने वाले उपकरण, खरपतवार निकालने वाली मशीनें, और ड्रेज यूटिलिटी यूनिट लगाई गईं है. उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार, यमुना को साफ करने के लिए “चार-आयामी रणनीति” बनाई गई है. यमुना नदी में मौजूद कचरा, कूड़ा और गाद को हटाया जाएगा. वहीं, नजफगढ़ नाले, सप्लीमेंट्री नाले और अन्य प्रमुख नालों की सफाई की जाएगी.
मौजूदा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) की क्षमता और काम करने के तरीके की निगरानी की जाएगी. नई STP/ DSTP इकाइयों के निर्माण के लिए एक टाइम बाउंड प्लान तैयार कर इसे जल्द चालू किया जाएगा.
यमुना सफाई के लिए तीन साल की समय सीमाउपराज्यपाल कार्यालय ने यमुना को पूरी तरह साफ करने के लिए तीन साल की समय सीमा तय की है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न एजेंसियों और विभागों के बीच समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया गया है.
इस परियोजना में ये विभाग शामिल हैं.
दिल्ली जल बोर्ड (DJB)सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग (I&FC)दिल्ली नगर निगम (MCD)पर्यावरण विभागलोक निर्माण विभाग (PWD)दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA)
साप्ताहिक निगरानी और प्रदूषण नियंत्रण पर ज़ोरयोजना की साप्ताहिक निगरानी की जाएगी ताकि सफाई प्रक्रिया में किसी प्रकार की रुकावट न आए. दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) को निर्देश दिया गया है कि वह इंडस्ट्रियल यूनिट्स से नालों में गंदा पानी छोड़ने पर कड़ी निगरानी रखे. यमुना के कई इलाकों में जहरीले झाग बनने की समस्या रही है, जिसे खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.

प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी का वादाबता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी भाषणों में यमुना को दिल्ली की पहचान बनाने का वादा किया था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कहा कि चाहे कितना भी समय और प्रयास लगे, यमुना जी का आशीर्वाद हमेशा भाजपा के साथ रहेगा.
यमुना का बढ़ता प्रदूषणदिल्ली में यमुना का प्रदूषण स्तर इस साल की शुरुआत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार की प्राथमिकता यमुना की सफाई और कूड़े के ढेर को खत्म करना है. उन्होंने आश्वासन दिया कि यह कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कैसे मच गई इतनी भयानक भगदड़? जानें अब तक क्या-क्या आया सामने

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -