Midnapore Medical College and Hospital : पश्चिम बंगाल में मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि अस्पताल के जूनियर डॉक्टर, प्रशिक्षु डॉक्टर सहित कुल 12 डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन के साथ ही दोषपूर्ण सेलाइन के उपयोग पर उनके खिलाफ आपराधिक जांच भी जाएगी.
पश्चिम बंगाल में मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एमएमसीएच) में विभिन्न मामलों में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत हो गई थी. वहीं चार अन्य महिलाओं की हालत गंभीर हो गई है. डिलीवरी के बाद जिस महिला ने दम तोड़ा उसके परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसको रिंगर्स लैक्टेट (आरएल) दिया गया था, जो कि एक्सपायर हो गया था. इसी कारण से महिला की मौत हुई है. इसके बाद उनकी ओर से कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है.
8 जनवरी को हुई थी डिलीवरी
इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना था कि महिला ने बुधवार (8 जनवरी, 2025) के दिन बच्चे को जन्म दिया था और शुक्रवार (10 जनवरी, 2025) को उसकी मौत हो गई थी. इस मामले की जांच के लिए 13 सदस्यों की टीम का गठन हुआ है, जो मामले की जांच में जुटे हैं.
13 लोगों की टीम का हुआ गठन
मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डिलीवरी के बाद महिला की मौत और अन्य महिलाओं की स्थिति बिगड़ने के साथ मृतक महिला के परिवार की ओर से कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराने के बाद राज्य स्वास्थ्य विभाग एक्टिव हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मामले की जांच के लिए 13 लोगों की टीम गठित हुई है.
रिंगर्स लैक्टेट का लिया गया सैंपल
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि इस मामले में परिवार का कहना है कि महिला को दिया गया रिंगर्स लैक्टेट (आरएल) एक्सपायर हो गया था. उनको मृतक महिला के पति और अन्य महिलाओं के परिवार वालों की ओर से भी शिकायतें मिली हैं, जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने ये भी कहा कि रिंगर्स लैक्टेट (आरएल) का सैंपल ले लिया गया है और अब उसकी रिपोर्ट का इंतजार है. जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक मामले में कुछ कहा नहीं जा सकता. अधिकारी ने ये भी कहा कि महिला का बच्चा अभी भी मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ही भर्ती है.
यह भी पढ़ें- ’90 घंटे काम’, जब जुबान पर आई बात तो खिलखिलाकर हंस दिए खरगे, कांग्रेस मुख्यालय में ठहाका, सोनिया-राहुल भी…
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS