DRI Action In Gold Smuggling: डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 12.56 करोड़ रुपये मूल्य का 14.2 किलो सोना जब्त किया है.
दरअसल, यह सोना दुबई से आई एक भारतीय महिला यात्री के पास से बरामद किया गया, जिसने इसे बेहद चालाकी से छिपा रखा था. DRI ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
कैसे पकड़ी गई सोने की तस्करी?DRI अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि दुबई से एक यात्री बड़ी मात्रा में सोना लेकर आ रहा है. 3 मार्च 2025 को एमिरेट्स एयरलाइन की फ्लाइट बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उतरते ही अधिकारियों ने संदिग्ध महिला को रोका. महिला की तलाशी लेने पर उसके शरीर पर बेहद चालाकी से छिपाए गए सोने के बार्स मिले. इसके बाद पूरे सोने को जब्त कर लिया गया और महिला को हिरासत में ले लिया गया. यह हाल के दिनों में बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़ी गई सबसे बड़ी सोने की खेप में से एक है.
महिला के घर पर छापा, करोड़ों की संपत्ति बरामद एयरपोर्ट पर सोना बरामद करने के बाद, DRI की एक टीम ने महिला के बेंगलुरु स्थित घर पर छापा मारा. छापे में 2.06 करोड़ रुपये की सोने की ज्वेलरी, 2.67 करोड़ रुपये कैश बरामद हुआ, जानकारी के अनुसार, कुल17.29 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई.
DRI की जांच जारी: क्या यह अंतरराष्ट्रीय तस्करी रैकेट से जुड़ा मामला है?DRI अधिकारियों का कहना है कि यह मामला एक बड़े “Gold Smuggling” नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है. अब यह जांच की जा रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि महिला इस तस्करी के लिए किन लोगों के निर्देश पर काम कर रही थी. अधिकारियों ने कहा कि यह सोना दुबई से लाया गया था, और संभावना है कि इसे भारत में अवैध रूप से बेचा जाना था.
DRI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,”यह सिर्फ एक अकेली घटना नहीं हो सकती. हमें शक है कि यह एक बड़े अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क से जुड़ा मामला है. हम इस पूरे रैकेट की गहराई से जांच कर रहे हैं और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.”
ये भी पढ़ेंः IND vs AUS: ‘अजेय भारत की एक और विराट जीत’, चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में टीम इंडिया की जीत पर बिहार के नेताओं ने दी बधाई
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS