Stock Market Holiday : क्या राखी के दिन भी खुला रहेगा शेयर बाजार? जानिए सोमवार को छुट्टी रहेगी या नहीं

Must Read

Stock Market Holiday : राखी पर शेयर बाजार में नियमित रूप से कामकाज होगा। बीएसई और एनएसई खुले रहेंगे।

Stock Market Holiday on Raksha Bandhan : देशभर में सोमवार, 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। अगर आप सोच रहे हैं कि राखी पर शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी, तो ऐसा नहीं है। रक्षाबंधन के दिन शेयर बाजार खुला रहेगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों ही राखी के दिन खुले रहेंगे। आप आम दिनों की तरह इस दिन भी शेयर खरीद-बेच सकेंगे। इक्विटी, डेरिवेटिव्ज, सिक्युरिटीज लेंडिंग और बोरोइंड (SLB) सहित सभी सेगमेंट में इस दिन ट्रेडिंग खुली रहेगी। इसके अलावा, करेंसी और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्ज सेगमेंट्स में भी ट्रेडिंग चालू रहेगी।

साल 2024 में कब-कब बंद रहेगा शेयर बाजार

  • 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के चलते शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी।
  • 1 नवंबर को दिवाली लक्ष्मी पूजन के चलते शेयर बाजार में सिर्फ मुहूर्त ट्रेडिंग ही होगी।
  • 15 नवंबर को गुरुनानक जयंती के चलते शेयर बाजार की छुट्टी रहेगी।
  • 25 दिसंबर को क्रिसमस के चलते शेयर बाजार बंद रहेंगे।

आम दिनों में प्री ओपन सेशंस की टाइमिंग

  • ऑर्डर एंट्री एंड मोडिफिकेशन ओपन : सुबह  9 बजे
  • ऑर्डर एंट्री एंड मोडिफिकेशन क्लोज : सुबह 9:08 बजे

प्री ओपन ऑर्डर एंट्री बंद होने के साथ ही प्री-ओपन ऑर्डर मैचिंग स्टार्ट हो जाती है।

रेगुलर ट्रेडिंग सेशंस

  • नॉर्मल/लिमिटेड फिजिकल मार्केट ओपन : सुबह 9:15 बजे
  • नॉर्मल/लिमिटेड फिजिकल मार्केट क्लोज : शाम 3:30 बजे

क्लोजिंग सेशन

क्लोजिंग सेशन शाम 3:40 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे चक चलता है।

ब्लॉक डील सेशन टाइमिंग

  • मॉर्निंग विंडो : यह सुबह 8:45 से सुबह 9 बजे तक होती है।
  • आफ्टरनून विंडो : यह दोपहर 2:45 से 2:20 बजे तक होती है।

यहां रहेगी बैंकों की छुट्टी

19 अगस्त (सोमवार) को रक्षाबंधन/झूला पूर्णिमा/बीर विक्रम किशोर मानिक्य बहादुर का जन्मदिन के चलते त्रिपुरा, गुजरात, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।(source-indiatv)

थाईलैंड में भारी उथल-पुथल, कोर्ट ने पिता को पीएम की कुर्सी से हटाया तो बेटी बन गई देश की सबसे युवा प्रधानमंत्री

- Advertisement -

More articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -