Forrest Galante visits Vantara: फेमस अमेरिकी एडवेंचरर और वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट फॉरेस्ट गैलेंटे ने हाल ही में भारत के जामनगर में स्थित वनतारा का दौरा किया. अनंत अंबानी ने वनतारा स्थापित किया है, यह न केवल वाइल्डलाइफ को बचाने का केंद्र है, बल्कि यह संरक्षण और पुनर्वास के लिए आज दुनिया भर में जाना जा रहा है.
यूट्यूबर ने कई लुप्तप्राय प्रजातियों को देखा और जानवरों के प्रति दी जाने वाली देखभाल और प्यार को देखकर काफी खुश नजर आए. उन्होंने अपने यूट्यूब पर कहा, “इन अद्भुत जानवरों की इतनी देखभाल करने के लिए अनंत अंबानी को धन्यवाद”. दरअसल, वनतारा को पशु कल्याण और लुप्तप्राय प्रजातियों के पुनर्वास के लिए किए जा रहे कामों को दुनिया भर में सराहा गया है. इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर से बचाए गए जानवरों को सुरक्षित और एडवांस्ड केयर देना है. यह केंद्र सैंक्चुअरी एडवांस फैसिलिटी औ स्पेशलिस्ट केयर के साथ वाइल्डलाइफ रिजर्व का एक नया आयाम लिख रहा है.
फॉरेस्ट गैलेंटे का अनुभवगैलेंटे ने एक अनोखे ओकापी को देखा, जो अपने पौधे-आधारित आहार के लिए जानी जाती है. ओकापी को ताजा पत्तियों और आवश्यक विटामिन से भरपूर आहार दिया जाता है. गैलेंटे ने विटिलिगो से पीड़ित तेंदुए को भी देखा. गैलेंटे ने यह सब देखकर कहा, “वनतारा केवल एक सैंक्चुअरी नहीं है, बल्कि यह एक आंदोलन है जो वाइल्डलाइफ रिजर्व को बेहतर और टिकाऊ भविष्य की ओर ले जा रहा है.” उन्होंने अनंत अंबानी के प्रयासों की सराहना की और वनतारा के काम को “एपिक प्रोजेक्ट” बताया.
जानवरों की स्वतंत्रता और कहानियांगैलेंटे ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हाथियों को जंजीरों से मुक्त होते देखा जा सकता है. वनतारा में इन हाथियों को आजादी मिली है, गैलेंटे ने भावुक होकर कहा कि 23 लोगों पर हमला कर चुके एक बचाए गए तेंदुए को भी यहां पुनर्वासित किया गया है. बता दें कि हाथियों को रोजाना गर्म पानी की मालिश और मैनीक्योर जैसी विशेष देखभाल दी जाती है. हाथियों के लिए तापमान नियंत्रित जकूज़ी की सुविधा अभयारण्य का मुख्य आकर्षण है.
वनतारा के विशेष उपचार और सुविधाएंवनतारा में तीन लेयर के पानी के जेट वाले पूल में हाथियों को आरामदायक अनुभव मिलता है. हर जानवरों के लिए पर्सनल केयर, नियमित स्वास्थ्य जांच और संतुलित आहार की व्यवस्था है, जानवरों की जरूरतों के अनुसार विशेष उपचार भी दिया जाता है.
वनतारा: वन्यजीवों के लिए एक नई आशावनतारा न केवल जानवरों के बचाव और पुनर्वास का केंद्र है, बल्कि यह पशु कल्याण के प्रति एक नई सोच और प्रयास का प्रतीक बन चुका है. अनंत अंबानी और उनकी टीम की ओर से यह सैंक्चुअरी एक उदाहरण प्रस्तुत करता है कि कैसे एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और ह्यूमन अप्रोचके साथ वाइल्डलाइफ रिजर्व में चमत्कार किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- US Birthright Citizenship: अमेरिका में जन्म लेने वाले बच्चों को मिलती रहेगी नागरिकता, ट्रंप के फैसले पर क्यों अमेरिकी जज ने लगाई रोक
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS