Sharmistha Mukherjee On Rahul Gandhi: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के राजघाट पर स्मृति स्थल मंजूर किए जाने के बाद राजनीति बढ़ गई है. अब प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने मनमोहन सिंह के निधन के कुछ ही दिनों बाद कथित तौर पर वियतनाम की यात्रा करने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की आलोचना की है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, “देश के एक आम नागरिक के रूप में मैं राहुल गांधी से यह पूछना चाहूंगी कि जब पूरा देश प्रधानमंत्री की मृत्यु पर शोक मना रहा था, जो अपनी पार्टी के एक दिग्गज नेता थे तो उन्हें नए साल का जश्न मनाने के लिए विदेश यात्रा पर क्यों जाना पड़ा?” शर्मिष्ठा मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार के बाद उनकी अस्थियां एकत्र करने के लिए कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी न होने पर भी सवाल उठाया.
अब तो कोविड भी नहीं फिर क्यों नहीं आया कोई?
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा, “यह ऐसा समय है जब पार्टी को पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के साथ मजबूती से खड़ा होना चाहिए था. जब मेरे पिता का निधन हुआ तो मुझे पार्टी नेताओं से व्यक्तिगत संवेदना मिली. उसके बाद कोई नहीं आया क्योंकि यह कोविड-19 महामारी शुरू हो गई थी, लेकिन अब कोविड नहीं है, कोई प्रतिबंध नहीं है फिर अस्थि संग्रह अनुष्ठान के लिए कोई कांग्रेस नेता क्यों मौजूद नहीं था? राहुल गांधी क्यों वियतनाम गए? ऐसे समय में उन्हें ऐसा क्यों करना पड़ा?”
‘कांग्रेस ने किया मनमोहन सिंह का अपमान’
इस मामले पर विवाद तब खड़ा हुआ, जब राहुल गांधी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मृत्यु के कुछ ही दिनों बाद नए साल का जश्न मनाने के लिए वियतनाम गए थे. इसको लेकर भाजपा ने भी खूब आरोप लगाए. भाजपा के आरोप थे कि कांग्रेस ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का अपमान और दुर्व्यवहार किया.
क्या बोले थे शहजाद पूनावाला?
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एएनआई से कहा था, “जब देश प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक मना रहा है तब राहुल गांधी नए साल का जश्न करने के लिए विदेश चले गए, जबकि देश सात दिनों का शोक मना रहा है. कांग्रेस को डॉ. मनमोहन सिंह की कोई परवाह नहीं है. उन्होंने उनके जीवनकाल में उनका अपमान किया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया.”
यह भी पढ़ें- ‘ये तो संघ के प्रति उनके प्रेम का तोहफा है’, प्रणब मुखर्जी के स्मारक स्थल को मंजूरी पर कांग्रेस का निशाना
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS