कौन होगा नया CEC? PM मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक में नाम तय; राष्ट्रपति को भेजी गई सिफारिश

Must Read

Who Will Be New CEC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने सोमवार (17 फरवरी, 2025) शाम को दिल्ली में बैठक की और माना जाता है कि समिति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अगले मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के नाम की सिफारिश की. इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी.
पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी समिति का हिस्सा हैं. सरकार के सूत्रों ने बताया कि अगले सीईसी के नाम की घोषणा करने वाली अधिसूचना जारी की जा सकती है. मौजूदा सीईसी राजीव कुमार मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को पद से रिटायर हो रहे हैं.
कांग्रेस ने की थी बैठक स्थगित करने की मांग
वहीं, कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के नाम तय करने वाली समिति की बैठक अगले एक-दो दिनों के लिए स्थगित करनी चाहिए थी, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट संबंधित कानून पर सुनवाई करने वाला है. पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यह दावा भी किया कि चयन समिति से चीफ जस्टिस को बाहर रखने का मतलब है कि यह सरकार इस संवैधानिक संस्था पर अपना नियंत्रण चाहती है.
कांग्रेस ने क्या कहा?
कांग्रेस नेता अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘आज मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) के चुनाव से जुड़ी बैठक हुई. कांग्रेस पार्टी का मानना ​​है कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि 19 फरवरी को इस मामले की सुनवाई होगी और समिति का गठन कैसा हो, इस पर फैसला दिया जाएगा. ऐसे में आज की बैठक को टाल दिया जाना चाहिए था.’

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सिंघवी के हवाले से कहा, ‘सबसे पहले, हम इस बात को नजरअंदाज नहीं कर सकते कि यह समिति 2 मार्च, 2023 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्पष्ट और सीधा उल्लंघन करती है, जहां अनूप बरनवाल बनाम भारत संघ में सुप्रीम कोर्ट की एक संविधान पीठ ने घोषणा की थी कि सीईसी और ईसी की नियुक्ति पीएम, एलओपी और सीजेआई वाली समिति की ओर से की जानी चाहिए.’
ये भी पढ़ें: ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक मुख्य चुनाव आयुक्त के चयन के लिए न हो बैठक’, कांग्रेस की केंद्र से मांग

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -