आतंकियों से भिड़ा, बंदूक छीनी… कौन था सैयद आदिल, जिसे श्रद्धांजलि देने खुद पहुंचे मुख्यमंत्री

Must Read

Syed Adil Hussain Shah died in Pahalgam : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम कस्बे के बैसारन घाटी में मंगलवार (22 अप्रैल) को 4 आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 26 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है और 17 लोग घायल है. मारे गए लोगों में अधिकांश बैसारन घाटी घूमने आए पर्यटक थे, जिन्हें आतंकवादियों ने मार दिया.
वहीं, मरने वालों में एक कश्मीरी युवक का भी नाम शामिल है. इस युवक की पहचान पहलगाम के अशमुकाम निवासी सैयद आदिल हुसैन शाह के रूप में हुई. आदिल पहलगाम में अपने टट्टू घोड़े पर पर्यटकों को घाटी में भ्रमण कराता था. लेकिन मंगलवार को बैसारन घाटी में आतंकियों ने उसे भी मार दिया.
घर का इकलौता कमाने वाला था आदिल- सैयद हैदर शाह
आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह के पिता सैयद हैदर शाह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि आदिल घर का इकलौता कमाने वाला था. जिसे आतंकियों में मार दिया. उन्होंने कहा, “आदिल टट्टू घोड़े चलाने का काम करता था. पर्यटकों को अपने घोड़े पर घुमाता था. वो मंगलवार को भी पर्यटकों को घुमाने के लिए गया था.”
उन्होंने आगे कहा, “दोपहर करीब 3 बजे हमें पता चला कि बैसारन में आतंकी हमला हो गया है. इसके बाद हमने उसे फोन लगाया तो फोन स्विच ऑफ आने लगा. साढ़े 4 बजे करीब फोन ऑन हुआ. हम उसपर कॉल करते रहे, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. फिर हम थाने गए, रिपोर्ट दर्ज कराई और वापस घर लौट आए. हमले के बाद हमारे लड़के ने जाकर देखा तो वो अस्पताल में था. वह घर में सबसे बड़ा था और अकेला कमाने वाला था.”
सैयद हैदर ने एएनआई से कहा, “आदिल की जान चली गई. वो चला गया तो अब किसी से क्या कहें. हमें बस इंसाफ चाहिए. आतंकवादियों ने ऐसा क्यों किया? बेगुनाह था वो. बेगुनाह मारा गया.
पर्यटकों को बचाने के लिए आतंकियों की भिड़ गया आदिल
दैनिक जागरण ने कुछ चश्मदीदों के हवाले से बताया कि सैयद आदिल हुसैन शाह आतंकी हमले के दौरान घाटी में ही मौजूद था. जब आतंकी लोगों को गोली मार रहे थे तब आदिल ने उन्हें रोकने की कोशिश की. उसने कहा कि ये कश्मीर के मेहमान हैं. उन्हें मत मारो. जब आतंकियों ने उसकी नहीं सुनी तो उसने एक आतंकी से उसकी राइफल छीनने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद आतंकवादी ने उसे भी गोली मार दी और उसकी मौत हो गई.
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह सुपुर्द-ए-खाक में हुए शामिल
पहलगाम आतंकी हमले में सैयद आदिल हुसैन शाह के मारे जाने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उसके सुपुर्द-ए-खाक में शामिल हुए. उन्होंने पीड़ित के प्रति संवेदना प्रकट की और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया.

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -