Lashkar Terrorist Abu Qatal: पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन मारा गया. लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अबू कताल उर्फ कताल सिंधी की पंजाब प्रांत के झेलम जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. अबू कताल पर शनिवार की रात को उस समय हमला हुआ, जब वो लश्कर चीफ हाफिज सईद के साथ मौजूद था.
अबू कताल मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड हाफिज सईद का करीबी था. कताल ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों को अंजाम दिया. वो राजौरी और रियासी हमलों का मास्टरमाइंड था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अबू कताल के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की थी. बताया जा रहा है कि जब शनिवार की रात करीब आठ बजे अबू कताल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी, उस समय आतंकी हाफिज सईद भी वहां मौजूद था. इस घटना से बाद से ही हाफिज लापता है.
9 जून, 2024 को रियासी में बस पर हमला
जम्मू-कश्मीर के रियासी में 9 जून, 2024 को तीर्थयात्रियों से भरी बस पर शाम करीब छह बजे आतंकी हमला हुआ था. 53 सीटर बस शिव खोड़ी मंदिर से कटरा की ओर जा रही थी. आतंकियों ने बस पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. एक गोली ड्राइवर को लग गई, जिसके बाद बस आउट ऑफ कंट्रोल होकर गहरी खाई में गिर गई थी. इस आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के इशारों पर चलने वाले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी. इस हमले का मास्टरमाइंड अबू कताल ही था.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS