Sukhbir Singh Badal Attack Bullets Fired: पंजाब के अमृतसर में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष्र सुखबीर बादल पर बुधवार (4 दिसंबर 2024) को हमला हो गया. सुबह करीब 9 बजे जब सुखबीर बादल सेवा कर रहे थे तभी एक शखस ने उन पर गोली चलाई.
मौके पर मौजूद लोगों ने गोली चलाने वाले को दबोच लिया और पीटते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तर कर लिया है. वहीं, दूसरी तरफ सुखबीर बादल अभी सही सलामत हैं. वह गुरुद्वारे में श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से दी गई धार्मिक सजा भुगतने श्री हरमंदिर साहिब पहुंचे थे. आइए जानते हैं कौन है बादल पर गोली चलाने वाला.
खालिस्तानी आतंकी रह चुका है आरोपी
जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान नारायाण सिंह चौरा के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह डेरा बाबा नानक के अलावा दल खालसा से संबंधित बताया जा रहा है. पूर्व में उसकी नारायाण सिंह चौरा की पहचान एक खालिस्तानी आतंकी के रूप में भी होती रही है.
पाकिस्तान से भी कनेक्शन
सूत्रों के मुताबिक, हमलावर नारायण सिंह चौरा बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) का आतंकवादी रह चुका है. वह 1984 में पाकिस्तान जा चुका है. वहां वह आतंकवाद के शुरुआती चरण के दौरान पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मददगार रहा है. पाकिस्तान में रहते हुए वह कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिख चुका है. वह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है. नारायण इससे पहले पंजाब की जेल में सजा काट चुका है
लंबे समय से कर रहा था रेकी
सूत्रों के अनुसार, आरोपी नारायाण सिंह चौरा मंगलवार को भी श्री हरमंदिर साहिब में घूमता देखा गया था. वहीं खुफिया इनपुट मिलने के बाद पुलिस भी अलर्ट थी और उस पर नजर रख रही थी. अकाली नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सुखबीर बादल की सुरक्षा में कोताही बरती है. वहीं एडीसीपी हरपाल सिंह ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. हमलावर कल भी यहां था. आज उसने सबसे पहले गुरु जी को नमन किया.
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS